28.1 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025

Pahalgam हमले के बाद बड़ा खुलासा: Pakistan से आई थी आतंकियों की मदद, Indian Intelligence Agencies ने पकड़ी Digital Trail

Pahalgam हमले के बाद बड़ा खुलासा: Pakistan से आई थी आतंकियों की मदद, Indian Intelligence Agencies ने पकड़ी Digital Trail

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Pahalgam में हुए हमले के बाद Indian Intelligence Agencies ने Pakistan का हाथ होने का बड़ा खुलासा किया है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी हमलावरों के digital trails ने Pakistan के Muzaffarabad और कराची में स्थित सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया। इन ठिकानों से आतंकवादियों को मदद मिल रही थी, और यह वही तरीका था, जो 26/11 के हमले में भी इस्तेमाल किया गया था।

इस हमले में 26 भारतीय पर्यटक मारे गए, जिनमें ज्यादातर हिंदू थे। हमलावरों के पास AK राइफल्स और अन्य आधुनिक हथियार थे। इसके अलावा, वे सैनिकों जैसी वर्दी में थे और उनके पास अत्याधुनिक संचार उपकरण भी थे।

India की खुफिया एजेंसियों के अनुसार, Pakistan की सेना और ISI ने बड़ी साजिश के तहत इन आतंकियों को India में घुसपैठ करने की मदद दी थी। पिछले कुछ महीनों से Pakistan से आतंकियों के घुसपैठ का सिलसिला बढ़ चुका था। Indian agencies ने दिसंबर और जनवरी में ही Pakistan से घुसपैठ की चेतावनी दी थी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने Jammu और Kashmir के कई इलाकों में छापे मारे थे ताकि Pakistan से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को पकड़ा जा सके। सूत्रों के अनुसार, Pakistan की खुफिया एजेंसी ISI ने आतंकवादियों को Alpine Quest ऐप दिया था, जिससे वे Indian security बलों की गतिविधियों पर नजर रखते थे।

इस हमले के बाद भारत सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) और सेना को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। अब Intelligence Agencies Pakistan के खिलाफ सख्त कदम उठाने की योजना बना रही हैं ताकि भविष्य में इस तरह के हमले न हो सकें।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!