26.1 C
Delhi
Friday, September 26, 2025

Bigg Boss 19 में नजर आ सकती हैं पहलगाम आतंकी हमले की शिकार नौसेना अधिकारी की पत्नी हिमांशी नारवाल?

बिग बॉस 19 का आगाज 24 अगस्त से होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले में शहीद नौसेना अधिकारी की पत्नी हिमांशी नारवाल इस बार कंटेस्टेंट बन सकती हैं। फाइनल लिस्ट ग्रैंड प्रीमियर में ही सामने आएगी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस महीने अपने बहुप्रतीक्षित प्रीमियर के लिए तैयार है। जैसे-जैसे शो की शुरुआत करीब आ रही है, वैसे-वैसे नए सीजन के कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी बीच, टेली चक्कर की एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि मेकर्स पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नौसेना अधिकारी विनय नारवाल की पत्नी हिमांशी नारवाल को शो में लाने पर विचार कर रहे हैं।

कौन हैं हिमांशी नारवाल?

हिमांशी, बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव की कॉलेज फ्रेंड रही हैं। इस साल हुए पहलगाम आतंकी हमले में उनके पति, नौसेना अधिकारी विनय नारवाल, शहीद हो गए थे। हादसा उस वक्त हुआ जब हिमांशी और विनय कश्मीर में अपने हनीमून पर थे। पर्यटकों पर हुए इस हमले के बाद, हिमांशी की अपने पति के पार्थिव शरीर के पास रोते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स का मानना है कि ऐसे प्रतिभागी जो दर्शकों से तुरंत जुड़ाव महसूस करा सकें, शो के लिए फायदे का सौदा हो सकते हैं। इसलिए हिमांशी का नाम चर्चा में है। हालांकि, न तो मेकर्स और न ही हिमांशी की तरफ से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि हुई है।

एल्विश यादव ने किया था जिक्र

एल्विश यादव ने अपने एक व्लॉग में बताया था कि हिमांशी उनकी कॉलेज मेट रही हैं। उन्होंने कहा था, “मैं 2018 में पास आउट हुआ था और उसके बाद हमारी कोई बातचीत नहीं हुई। हम दिल्ली-गुड़गांव में काफी वक्त साथ बिताते थे, मेट्रो स्टेशन तक साथ जाते थे। उनके पास नंबर था, लेकिन उस वक्त फोन करना संभव नहीं था।”

बिग बॉस 19 के संभावित कंटेस्टेंट्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो में शामिल होने के लिए जिन नामों पर चर्चा हो रही है, उनमें शैलेश लोढ़ा, गुरचरण सिंह, मुनमुन दत्ता, लता साबेरवाल, फैसल शेख (मिस्टर फैसू), जन्नत जुबैर, पुरव झा और अपूर्वा मुखीजा जैसे चेहरे शामिल हैं। हालांकि, फाइनल लिस्ट का खुलासा शो के ग्रैंड प्रीमियर पर ही होगा।

इस बार की थीम और समय

सलमान खान ने शो के प्रमो में इस सीजन की थीम “घरवालों की सरकार” बताई है। उन्होंने कहा कि इस बार घरवालों को आजादी और लोकतंत्र का माहौल मिलेगा, लेकिन हर फैसले के साथ उसके नतीजे और जनता की प्रतिक्रिया भी झेलनी होगी। यानी सत्ता का खेल और भी दिलचस्प और टेढ़ा होने वाला है।

बिग बॉस 19 का प्रसारण 24 अगस्त से शुरू होगा। जो लोग जियोहॉटस्टार के सब्सक्राइबर हैं, वे शो को लाइव देख सकेंगे। बाकी दर्शकों के लिए यह रात 9 बजे से जियोहॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे से कलर्स चैनल पर उपलब्ध होगा।

इस बार कौन बनेगा घर का सबसे ताकतवर खिलाड़ी और कौन अपनी चालों से जनता का दिल जीतेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन हिमांशी नारवाल का नाम अगर लिस्ट में शामिल हुआ, तो सीजन की शुरुआत से ही इमोशनल और हाई-ड्रामा मोमेंट्स तय हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!