BJP के किसान सहकारी मिल-रसड़ा के उप सभापति Babban Singh Raghuvanshi ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए अश्लील वीडियो को पूरी तरह झूठ बताया है। उन्होंने कहा कि ये वीडियो फर्जी है और किसी ने उन्हें बदनाम करने के लिए बनाया है।
Babban Singh ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह एक बारात में गए थे। वहां एक डांसर को उन्होंने पैसे दिए थे, लेकिन वह उनकी गोद में नहीं बैठी थी। उन्होंने साफ किया कि वीडियो में दिखाया गया सब झूठ है।
उन्होंने बताया कि BJP विधायक Ketki Singh के पति और उनके समर्थक यह साजिश कर रहे हैं। उनका मकसद उनकी छवि खराब करना है। Babban Singh ने कहा, “मैं 70 साल का हूँ, आज तक ऐसा कोई गलत काम नहीं किया।”
Shameful 😡
ये बलात्कारी प्रवृति का बीजेपी नेता बबन सिंह रघुवंशी है इसको बीजेपी ने सलेमपुर से 2022 का टिकट दिया था इसका कृत्य देखकर हर कोई शर्मिंदा हो जाएगा ,
ये जब इस तरह की हरकत शरेआम कर सकता है तो अकेले में महिलाओं के साथ क्या हरकत करता होगा!
ये वही पार्टी के नेता है जो… pic.twitter.com/z99kAYnJ8H
— रितेश देशमुख ( 𝙿𝚊𝚛𝚘𝚍𝚢 ) (@Deshmukh_0) May 14, 2025
उन्होंने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
ये वीडियो तब वायरल हुआ जब Durgipur के ग्राम प्रधान की बारात बिहार गई थी। वीडियो में Babban Singh एक डांसर के साथ अश्लील हरकत करते दिखाए गए। इस वजह से सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद हुआ।
Babban Singh ने कहा कि ये सब चुनाव को लेकर राजनीति का हिस्सा है। Ketki Singh का जिलाध्यक्ष चुनाव में उनसे मतभेद चल रहे हैं। इसी वजह से ये साजिश रची गई।
Babban Singh के इस बयान के बाद राजनीति में हलचल मची है और इस मामले की जांच भी शुरू हो गई है। लोग सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
फिलहाल प्रशासन भी इस मामले को गंभीरता से ले रहा है।
