30.1 C
Delhi
Saturday, May 3, 2025

चिन्नास्वामी है मेरा मैदान! जीत के बाद गरजे KL Rahul, वायरल हुआ ‘Kantara’ स्टाइल सेलिब्रेशन

चिन्नास्वामी है मेरा मैदान! जीत के बाद गरजे KL Rahul, वायरल हुआ 'Kantara' स्टाइल सेलिब्रेशन

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

IPL में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की जीत के बाद KL Rahul का अंदाज़ हर किसी को हैरान कर गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया, तो Rahul का जश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Rahul, जो आमतौर पर शांत रहते हैं, इस बार पूरे जोश में दिखे। उन्होंने मैदान की ओर इशारा करते हुए सीने पर हाथ मारा और अपनी जर्सी की ओर दिखाया, जैसे कह रहे हों – “यह मैदान मेरा है!” उनके इस अंदाज को देखकर हर कोई हैरान था।

मैच के बाद KL Rahul ने खुद बताया कि उनका यह सेलिब्रेशन उनकी फेवरेट फिल्म ‘Kantara’ से प्रेरित था। उन्होंने कहा, “मैंने यहीं से क्रिकेट खेलना सीखा है। ये जगह मेरे लिए बहुत खास है। यह जश्न उसी भावना से था।”

मैच की बात करें तो RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 163 रन बनाए। Delhi की टीम शुरुआत में लड़खड़ा गई और 58 रन पर 4 विकेट गिर गए। लेकिन उसके बाद Rahul और ट्रिस्टन स्टब्स ने 111 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को शानदार जीत दिलाई।

KL Rahul ने सिर्फ 53 गेंदों में 93 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के जड़े। स्टब्स ने भी 38 रन बनाए। इस शानदार पारी के लिए केएल राहुल को ‘player of the match’ चुना गया।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अब तक चारों मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं RCB पांच में से दो ही मैच जीत पाई है।

KL Rahul ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कई यादगार पारियां खेली हैं। उन्होंने IPL में यहां 475 रन बनाए हैं और इस मैदान को लेकर उनका लगाव जगजाहिर है।

उनका ‘Kantara Style’ जश्न अब हर क्रिकेट फैन की जुबान पर है, और सोशल मीडिया पर इसे लाखों बार देखा जा चुका है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!