26.1 C
Delhi
Tuesday, April 29, 2025

Rakesh Tikait का विवादित बयान: Pahalgam हमले के पीछे Pakistan नहीं, असली चोर भारत में छिपे हैं!

Rakesh Tikait का विवादित बयान: Pahalgam हमले के पीछे Pakistan नहीं, असली चोर India में छिपे हैं

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता Rakesh Tikait ने Pahalgam में हुए आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि इस हमले से फायदा चोरों को हो रहा है, जो Pakistan में नहीं, बल्कि हमारे बीच ही हैं। Tikait का यह बयान उनके बेटे Charan Singh ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

Tikait ने कहा, “जब गांव में कोई हत्या होती है, तो पुलिस सबसे पहले उस व्यक्ति को पकड़ती है जिसे इस घटना से फायदा हो सकता है। इसी तरह इस हमले को करने वाले लोग हमारे बीच ही हैं, Pakistan में नहीं।” उन्होंने कहा कि Kashmir की अर्थव्यवस्था मुख्यत: सेब की खेती और पर्यटन पर निर्भर है, और ऐसी घटनाओं से Kashmir को नुकसान ही होगा।

Rakesh Tikaitने यह भी कहा कि इस घटना से किसी को फायदा हो रहा है, वही असली दोषी है। उनका आरोप था कि जो लोग हिंदू-मुसलिम का मुद्दा उठा रहे हैं, वे ही असली अपराधी हैं। उनका यह भी कहना था कि “चोर आपके बीच में है, Pakistan में नहीं।”

वहीं, भारतीय किसान यूनियन के President Chaudhary Naresh Tikait ने भी विवादित बयान दिया। उन्होंने Pakistan के पानी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि Pakistan का पानी रोकना सही नहीं है। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे गलत तरीके से पेश किया गया बयान बताया और कहा कि उनका इरादा कभी भी भारत विरोधी नहीं था।

इन बयानों ने राजनीतिक हलकों में बवाल मचा दिया है। लोग कह रहे हैं कि ऐसे बयान स्थिति को और जटिल बना सकते हैं, खासकर जब देश आतंकवाद और सीमाई तनाव से जूझ रहा हो।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!