16.1 C
Delhi
Friday, November 14, 2025

Delhi Elections: Arvind Kejriwal ने जारी किया आम आदमी पार्टी का मैनिफेस्टो… रोजगार, पानी, सड़क और महिला सम्मान की दी गारंटी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मैनिफेस्टो जारी करते हुए कई कहा है कि आज हम 'केजरीवाल की गारंटी' जारी कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मैनिफेस्टो जारी करते हुए कई कहा है कि आज हम ‘केजरीवाल की गारंटी’ जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, आज हम 15 गारंटी जारी कर रही है जो अगले पांच साल के अंदर पूरी की जाएंगी।

रोजगार की दी गारंटी 

केजरीवाल ने कहा, मैंने अपनी पूरी टीम प्लान बना रही है कि कैसे रोजगार दिया जाएगा। हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी बेरोजगार नहीं होना चाहिए।

पानी के गलत बिल माफ करने की गारंटी 

सरकार बनने के बाद सभी लोगों के गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे

किराएदारों को भी मुफ्त बिजली पानी देने की गारंटी

अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में बिजली पानी मुफ्त है लेकिन किराएदारों को इसका लाभ नहीं मिल पाता, ऐसे में अब सरकार बनने के बाद ऐसी योजना बनाई जाएगी जिससे किराएदारों को भी इसका लाभ मिले।

24 घंटे साफ पानी, युमना साफ और सड़को सही करने की गारंटी

अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगली तीन गारंटी हमने 2020 में भी की थी। 2020 में मैंने कहा था हर घर से हर घर में 24 घंटे पानी का इंतजाम करेंगे और साफ पानी का इंतजाम करेंगे। मैं स्वीकार कर रहा हूं कि यह तीन काम हम नहीं कर पाए। लेकिन यह तीनों काम मेरा सपना है तो अगले पांच साल में ये तीनों काम हम पूरा करेंगे। हर घर 24 घंटे साफ पानी, यमुना को साफ करना और दिल्ली की सड़कों को शानदार बनाना। इसके लिए हमारे पास फंड भी है और इसके लिए हमारे पास पूरा प्लान भी है।

महिला सम्मान योजना की गारंटी

केजरीवाल ने वादा किया कि हर महिला को हर महीने 2100 रुपए दिए जाएंगे। सरकार बनने के बाद जल्द से जल्द योजना लागू की जाएगी।

संजिवनी योजना की गारंटी

वहीं सभी बुजुर्गों को अच्छे से अच्छा इलाज करवाए जाने का वादा किया गया है और जिसमें खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।

छात्रों के लिए गारंटी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं की तरह कॉलेज और स्कूलों के छात्रों को फ्री बस यात्रा दी जाएगी और मेट्रो के किराए में भी छूट दी जाएगी।

पंडितों और ग्रंथियों के लिए गारंटी

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हर महीने पंडितों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।

डॉ आम्बेडकर स्कॉलरशिप योजना

अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम नहीं चाहते कि कोई भी दलित बच्चों का सपना पैसे की कमी के कारण पूरा ना हो तो यह हम ऐलान कर रहे हैं कि डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना लागू की जाएगी दलित समाज का कोई भी बच्चा विदेश के किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले ले, उसका सारा पढ़ाई का आने का जाने का रहने का खाने का पीने का खर्चा दिल्ली सरकार भेजेगी।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!