27.1 C
Delhi
Thursday, July 31, 2025

Chennai Hotel में 20 करोड़ के हीरे लूटे! व्यापारी को बंधक बनाकर फरार हुए बदमाश, पुलिस ने पीछा कर दबोचा

Chennai Hotel में 20 करोड़ के हीरे लूटे! व्यापारी को बंधक बनाकर फरार हुए बदमाश, पुलिस ने पीछा कर दबोचा

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Tamil Nadu में 20 करोड़ रुपये के हीरे लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने Thoothukudi Toll Plaza के पास दबोच लिया। ये आरोपी Chennai के एक होटल में व्यापारी को बंधक बनाकर हीरे लूटकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था।

पुलिस के मुताबिक, लुटेरों ने व्यापारी को होटल के कमरे में रस्सी से बांध दिया और कीमती हीरे लेकर भाग निकले। व्यापारी ने जोर-जोर से चिल्लाया तो होटल स्टाफ ने दरवाजा खोला और उसे बचाया। इसके बाद व्यापारी ने vadapalani पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे Tamil Nadu में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। जब इनपुट मिला कि आरोपी थूथुकुडी की तरफ भाग रहे हैं, तो Chennai पुलिस ने वहां की लोकल पुलिस को अलर्ट कर दिया। इसके बाद Puthur Pandiyapuram Toll Plaza के पास एक संदिग्ध गाड़ी रोकी गई। तलाशी में चारों आरोपी पकड़े गए।

पकड़े गए बदमाशों के नाम हैं—जॉन लॉवर, विजय, रतीश और Arun Pandiarajan। सभी को Chennai पुलिस के हवाले किया जाएगा, जहां आगे की पूछताछ और जांच होगी।

Tamil Nadu पुलिस की तेज़ कार्रवाई ने दिखा दिया कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और लुटेरों के लिए अब बचने का कोई रास्ता नहीं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!