Diljit Dosanjh ने Met Gala 2025 में एंट्री लेकर सबका दिल जीत लिया। New York के रेड कार्पेट पर जब वो पगड़ी, कुर्ता और तहमत पहनकर पहुंचे, तो सबकी नज़रें उन पर ही ठहर गईं। Diljit इस ग्लैमरस इवेंट में पारंपरिक सिख अंदाज़ में नजर आए और पहली बार किसी पगड़ीधारी एक्टर ने Met Gala में ऐसा डेब्यू किया।
इवेंट के दौरान Diljit की मुलाकात इंटरनेशनल सिंगर Shakira और Nicole Scherzinger से हुई। एक वायरल वीडियो में Shakira कैमरे में Diljit को Introduce करती हैं और कहती हैं, “Diljit! Diljit!” इस पर Diljit मुस्कुराते हुए नमस्ते करते हैं। Shakira फिर भारतीय फैन्स को कहती हैं, “Hi to India” — ये पल सोशल मीडिया पर छा गया।
Diljit ने Met Gala से पहले एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने आयोजकों से मिले गिफ्ट्स दिखाए और मस्ती में कहा, “Daso Fer Ki Paiye Kal Nu” यानी बताओ फिर कल क्या पहनूं।
View this post on Instagram
Famous designer Prabal Gurung ने Diljit का लुक तैयार किया था। उनका देसी स्टाइल, आत्मविश्वास और सादगी ने फैन्स का दिल जीत लिया। लोगों ने लिखा, “So proud”, “Goosebumps”, और “Real Punjabi Vibe!”
Diljit को अन्ना विंटूर की प्राइवेट डिनर पार्टी में भी इनवाइट किया गया, जहां सिर्फ खास लोगों को एंट्री मिलती है। इस साल मेट गाला में Diljit के अलावा शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, कियारा आडवाणी और ईशा अंबानी भी शामिल हुए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा Diljit की ही रही।
Diljit ने दिखा दिया कि देसी अंदाज़ अगर स्टाइल के साथ हो, तो पूरी दुनिया उसे सलाम करती है।