Jammu-Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में गुस्से का माहौल है, लेकिन इसी बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और Congress MP Charanjit Singh Channi का एक बयान तूल पकड़ गया है। Channi ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से 2016 की surgical strike के सबूत मांगकर सियासी बवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा, “कहते हैं Pakistan में surgical strike हुई, लेकिन कुछ दिखाई नहीं दिया, न कोई सबूत, न कोई तस्वीर। ऐसे कैसे मान लें?”
Channi के इस बयान के बाद BJP ने congress पर तीखा हमला बोला है। BJP Spokesperson Pradeep Bhandari ने कहा, “congress तो जैसे Pakistan की ब्रांच बन गई है। Charanjit Singh Channi की बातों से साफ है कि कांग्रेस देश की सेना का मनोबल गिराने की कोशिश कर रही है।”
वहीं Shivsena (शिंदे गुट) की Leader Shaina NC ने कांग्रेस पर आतंकियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों को अवॉर्ड देती है और जब देश पर हमला होता है तो सरकार से सबूत मांगती है।”
JDU के सीनियर नेता केसी त्यागी ने भी congress को आड़े हाथों लिया और कहा, “आप Modi और BJP की आलोचना करें, लेकिन सेना के शौर्य पर सवाल उठाना देश का अपमान है।
Indira Gandhi के समय Atal Bihari Vajpayee ने दुर्गा कहा था, लेकिन आज कांग्रेस राजनीति में इतनी गिर गई है कि सेना पर भी सवाल उठाने लगी है।”
Charanjit Singh Channi के बयान से साफ है कि कांग्रेस अब भी surgical strike पर भरोसा नहीं करती, जबकि पूरा देश सेना पर गर्व करता है। Pahalgam हमले के बाद जहां जनता Pakistan से जवाब की उम्मीद कर रही है, वहीं congress नेताओं के बयानों ने इस गुस्से को और बढ़ा दिया है।
देश में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ऐसे बयान सिर्फ सियासत के लिए दिए जा रहे हैं या congress वाकई सेना के पराक्रम को नहीं मानती? जनता इसका जवाब जल्द चाहती है|