दिल्ली की रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार अपने वादों को पूरा करने में जी-जान से जुटी है। आयुष्मान कार्ड के सहारे स्वास्थ्य और महिलाओं के समृद्धि के लिए योजना के बाद अब छात्रों के भविष्य को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जानकारी है कि राजधानी में सरकारी स्कूलों के लाखों छात्रों को मुफ्त कोचिंग मिलने जा रही है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली के शिक्षा विभाग ने एक अहम समझौता किया है। बिग (BIG) के साथ शिक्षा विभाग ने एमओयू साइन किया है, जिसमें EET-25 व CUET UG-25 की तैयारी के लिए सरकारी स्कूलों के छात्रों को निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ‘X’ पर लिखती हैं कि ‘इस पहल से सरकारी स्कूलों के 1.63 लाख छात्रों को मुफ्त कोचिंग मिलेगी और उनके सफलता के अवसर बढ़ेंगे।’
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने NEET-25 व CUET UG-25 की तैयारी के लिए सरकारी स्कूलों के छात्रों को नि:शुल्क ऑनलाइन कक्षाएं देने हेतु BIG के साथ MOU पर हस्ताक्षर किए। इस पहल से सरकारी स्कूलों के 1.63 लाख छात्रों को मुफ्त कोचिंग मिलेगी और उनके सफलता के अवसर बढ़ेंगे। #PeopleFirst pic.twitter.com/LcGjV6urOj
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) March 27, 2025
SC वर्ग के छात्रों के लिए रेखा सरकार लगाई नई योजना
दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार हाल ही में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए भी खास योजना लेकर आई थी। दिल्ली के बजट में बीआर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मुताबिक, अनुसूचित जाती के छात्रों को सशक्त बनाने की दिशा में संकल्पित दिल्ली सरकार ने बीआर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना शुरू की। इसके तहत ITI, कौशल केंद्रों और पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाले छात्रों को एक हजार रुपये हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा। रेखा गुप्ता सरकार ने इस योजना के लिए 5 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।
इसके अलावा भी दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार ने शिक्षा बजट में 17 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि हमने शिक्षा क्षेत्र बजट को 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19291 करोड़ तक बढ़ाया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने परिवहन क्षेत्र बजट में 73 प्रतिशत और आवास एवं शहरी विकास के बजट में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। रेखा गुप्ता ने इस बजट को पूरी तरह दिल्ली की प्रगति और जनकल्याण को समर्पित बताया।
