23.1 C
Delhi
Tuesday, October 28, 2025

ड्रोन ने फिर उड़ाई फ्लाइट्स की नींद! Jammu-Kashmir में दिखी हलचल, IndiGo और Air India ने मारी ब्रेक

ड्रोन ने फिर उड़ाई फ्लाइट्स की नींद! Jammu-Kashmir में दिखी हलचल, IndiGo और Air India ने मारी ब्रेक

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

सीजफायर के कुछ घंटे बाद ही Jammu-Kashmir के आसमान में फिर दिखे खौफ के काले साए! सोमवार रात सांबा और कठुआ में Pakistani drone की हलचल से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। PM Modi के देश को संबोधन के बाद ही ये नापाक हरकत हुई। खतरे को देखते हुए IndiGo और Air India ने तुरंत एक्शन लिया और कई शहरों के लिए उड़ानें रद्द कर दीं।

आज यानी मंगलवार को श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह और राजकोट जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। इंडिगो ने साफ कहा कि “हम यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे।” Air India ने भी अपनी उड़ानों पर रोक लगाकर सुरक्षा को दी पहली प्राथमिकता।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही India और Pakistan के बीच तनाव बढ़ने के बाद 32 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया था। 12 मई को हालात सुधरने पर उड़ानों की इजाजत दी गई थी, लेकिन अब ड्रोन की दोबारा एंट्री ने फिर टेंशन बढ़ा दी है।

9 मई को जिन एयरपोर्ट्स पर ताले लगे थे, उनमें अमृतसर, अंबाला, भुज, बठिंडा, चंडीगढ़, जम्मू और हिंडन जैसे अहम नाम शामिल थे। फिर 12 मई को इन्हें खोला गया था, लेकिन 13 मई की सुबह एक बार फिर उड़ानों पर ब्रेक लग गया।

यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। कई लोग एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं, तो कई ने अपनी ट्रिप कैंसिल कर दी है। Airlines ने सलाह दी है कि सफर से पहले उनकी वेबसाइट या हेल्पलाइन पर जानकारी जरूर लें।

हालत अब भी तनावपूर्ण है। जब तक आसमान से डर का बादल नहीं हटता, उड़ानों का ये खेल जारी रहेगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!