Russia और Ukraine के बीच चल रहा युद्ध अब और भी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। Russia के सैन्य कमांडर यूरी दाशकिन ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि Ukraine ने 20 मई को Russian President Vladimir Putin को मारने की कोशिश की थी। दाशकिन के मुताबिक, Putin जिस हेलिकॉप्टर से क्रुस्क ओब्लास्ट के दौरे पर गए थे, उसी को Ukraine के ड्रोन हमले में निशाना बनाया गया था।
कमांडर ने बताया कि उस दिन Putin MI-17 हेलिकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे और जैसे ही उनका काफिला उड़ान में था, यूक्रेन की ओर से भारी संख्या में ड्रोन हमला हुआ। तुरंत रूस का air defense system active हुआ और 46 ड्रोन को मार गिराया गया। इस हमले में पुतिन बाल-बाल बचे। हालांकि, Ukraine ने इस दावे पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है।
An as*assination attempt on President Putin by Ukraine reportedly failed after his helicopter came under a large-scale drone attack.
Russian air defense systems engaged the drones and ensured the presidential helicopter continued its flight safely.
Several Ukrainian drones were… pic.twitter.com/2NePVLJXuy
— Shadow of Ezra (@ShadowofEzra) May 25, 2025
रूस ने इस कथित हमले का बदला उसी रात भीषण हवाई हमला करके लिया। रूसी सेना ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों—कीव, खारकीव, मायकोलाइव, टर्नोपिल और खमेलनित्सकी—पर 400 से ज्यादा मिसाइलें और ड्रोन दागे। इस हमले में 13 लोगों की जान गई, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। कई दर्जन लोग घायल हुए और अपार्टमेंट की इमारतों से लेकर जरूरी ढांचे तक सब कुछ तहस-नहस हो गया।
यूक्रेन की वायुसेना ने 266 ड्रोन और 45 मिसाइलें नष्ट कर दीं, लेकिन फिर भी नुकसान भारी रहा। इस हमले को अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला माना जा रहा है।
इन सबके बीच Ukraine ने 30 दिन के संघर्षविराम का प्रस्ताव दिया है ताकि शांति वार्ता शुरू हो सके। साथ ही रूस और यूक्रेन ने हजार-हजार युद्धबंदियों की अदला-बदली भी पूरी कर ली है। लेकिन इस ताजा हमले ने फिर जता दिया है कि युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा।
