16.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025

सुर्खियों में ‘Sudarshan Chakra’ की गूंज: Pakistan के Missile Attack को IAF ने S-400 से किया चकनाचूर

सुर्खियों में ‘Sudarshan Chakra’ की गूंज: Pakistan के Missile Attack को IAF ने S-400 से किया चकनाचूर

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Pakistan की तरफ से India पर किए गए बड़े हवाई हमले की कोशिश को Indian Air Force ने बुधवार देर रात नाकाम कर दिया। Pakistan ने Jammu-Kashmir, पंजाब और गुजरात के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की साजिश रची थी, लेकिन India ने अपने ‘Sudarshan Chakra’ यानी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से इस हमले को हवा में ही ध्वस्त कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, Pakistan की मिसाइलें और ड्रोन जम्मू, श्रीनगर, Pathankot, अमृतसर, लुधियाना और भुज जैसे रणनीतिक ठिकानों की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन India की सतर्क वायुसेना ने उन्हें रास्ते में ही रोककर खत्म कर दिया। इस हमले का जवाब India ने भी कड़ा और सटीक दिया। गुरुवार सुबह Indian Army ने Pakistan के लाहौर के पास स्थित एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया।

Russia निर्मित S-400 प्रणाली, जो 600 किलोमीटर तक दुश्मन की हरकतों पर नजर रख सकती है और 400 किलोमीटर दूर से ही टारगेट को खत्म कर सकती है, India के लिए गेमचेंजर साबित हुई है। India ने अब तक 4 S-400 स्क्वाड्रन तैनात कर रखी हैं, जिनमें से एक Pathankot में और दूसरी राजस्थान व गुजरात की रक्षा में मुस्तैद है।

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “Pakistan द्वारा तनाव बढ़ाने की कोशिशों का India ने समान तीव्रता और दायरे में जवाब दिया है। हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन उकसावे पर करारा जवाब देंगे।” सरकार ने यह भी दोहराया कि ‘Operation Sindoor’ एक सीमित और सटीक कार्रवाई थी, जो पूरी तरह आतंकवाद के खिलाफ थी।

Pakistan द्वारा लगातार झूठे दावों और भ्रामक प्रचारों के बीच, India की यह Air Defense सफलता एक बड़ी रणनीतिक जीत मानी जा रही है। देश भर में ‘Sudarshan Chakra’ की जयकार और भारतीय सेना के साहस की सराहना हो रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!