28.1 C
Delhi
Monday, October 27, 2025

Elon Musk ने Trump को लेकर मचाया बवाल, अब बोले – ‘पछता रहा हूं अपनी पोस्ट्स पर’

Elon Musk ने Trump को लेकर मचाया बवाल, अब बोले – ‘पछता रहा हूं अपनी पोस्ट्स पर’

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Tesla के मालिक Elon Musk और America के Former President Donald Trump के बीच सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हो गया है। Musk ने खुद माना है कि उन्होंने Trump पर जो कुछ लिखा, वह ज़रूरत से ज़्यादा था।

Elon Musk ने बुधवार को X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “मुझे अपने पिछले हफ्ते के कुछ पोस्ट्स का अफसोस है। मैंने कुछ ज्यादा ही कह दिया था।” यह बयान तब आया जब उनके और ट्रंप के बीच की लड़ाई और बढ़ गई है।

दरअसल, Trump के नए “Big, Beautiful Bill” को लेकर Musk भड़क गए थे। उन्होंने इस बिल को खराब और नुकसानदायक बताया। Musk ने सरकार की government affairs committee DoGE से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद Trump की जमकर आलोचना की।

Trump ने भी चुप नहीं बैठते हुए Elon Musk की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी मदद रोकने की धमकी दे दी। जवाब में Musk ने कहा कि अगर मैंने Trump का साथ न दिया होता, तो वे कभी राष्ट्रपति नहीं बन पाते।

बात यहां तक पहुंच गई कि Musk ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें Trump के महाभियोग (Impeachment) की मांग की गई थी।

Musk ने ये भी आरोप लगाया कि ट्रंप जानबूझकर Epstein केस से जुड़े दस्तावेज़ छिपा रहे हैं क्योंकि उनका खुद उसमें नाम है।

इससे पहले एक Interview में Musk ने कहा था कि Trump का नया खर्चीला बिल देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ रहा है और यह बहुत निराशाजनक है।

अब Elon Musk ने भले ही अपने बयानों पर पछतावा जताया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर इस झगड़े की गर्मी कम नहीं हो रही। टेक्नोलॉजी और राजनीति की इस टक्कर ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!