स्मार्टफोन manufacturer Nothing मार्च के पहले हफ्ते में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। हालांकि, अभी तक नए डिवाइस का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि Nothing Phone 3 या Phone 3a का अनावरण किया जा सकता है।
4 मार्च को होगा लॉन्च इवेंट
Nothing का लॉन्च इवेंट 4 मार्च को सुबह 10:00 बजे GMT (भारतीय समयानुसार 3:30 बजे दोपहर) आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट का नाम “Power in Perspective” रखा गया है। कंपनी ने एक टीजर वीडियो भी जारी किया है, जिसमें फोन का बैक पैनल और यूनिक ग्लिफ इंटरफेस झलकते हुए दिख रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन का डिजाइन भी पिछले मॉडलों की तरह ट्रांसपेरेंट हो सकता है।

Flipkart पर उपलब्ध होगा नया प्रोडक्ट
Flipkart ने Nothing के इस नए प्रोडक्ट को लेकर अपनी वेबसाइट पर एक खास पेज बनाया है। लॉन्च के तुरंत बाद यह फोन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नए फोन में Snapdragon प्रोसेसर और Nothing के खुद के सॉफ़्टवेयर के साथ लेटेस्ट Android वर्जन मिलने की उम्मीद है।
Nothing के सीईओ Carl Pei की एक हालिया ईमेल लीक से पता चलता है कि नया फोन यूजर अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े नए फीचर्स लेकर आ सकता है। यह कंपनी के स्मार्टफोन प्लेटफॉर्म में AI को शामिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
गूगल Pixel 9a भी जल्द बाजार में
इस बीच, गूगल भी अपनी Pixel 9 सीरीज का बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Pixel 9a लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन की कीमत पिछले साल के Pixel 8a की तुलना में ज्यादा हो सकती है।
Nothing के इस नए लॉन्च को लेकर ग्राहकों में काफी उत्सुकता है। इवेंट के दौरान और ज्यादा जानकारी सामने आएगी, जिससे इसके फीचर्स और कीमत का खुलासा होगा।
