नई दिल्ली: दिल्लीवासियों को इस समय कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर के कारण लोग कंपकपी में दिन बिताने के लिए मजबूर हैं.
दिल्ली में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है. ये मौसम का दूसरा दिन है, जब दिल्ली घने कोहरे की सफेद चादर ओढ़े नजर आ रही है. घने कोहरे की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी न के बराबर है, ड्राइविंग करते समय 10 मीटर दूर देखना भी संभव नहीं हो पा रहा है. दिल्ली में कई इलाकों में विजिबिलिटी 0 है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिन कोहरे की चादर छाई रहेगी. हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली में लोगों को घने कोहरे की मार को झेलना पड़ा. शुक्रवार को दिल्ली में कई इलाकों में विजिबिलिटी 0 भी रही. बता दें कि पूरे उत्तर भारत में ठंड दस्तक दे चुकी है.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.
कोहरे से थमी रफ्तार
उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी घट गई है. विजिबिलिटी घटने से यात्री सेवाओं पर असर पड़ा है. सड़कों पर गाडि़यां बहुत धीमी गति से चल रही हैं. दिल्ली आने और यहां से जाने वाली कई फ्लाइट और ट्रेन लेट चल रही हैं. स्पाइसजेट और इंडिगो की कई फ्लाइट प्रभावित हुई हैं. दिल्ली आने वाली करीब 50 से अधिक ट्रेन लेट चल रही हैं. 10 से अधिक ट्रेन का समय परिवर्तित करके चलाया जा रहा है.
सबकुछ ‘गायब’, सिर्फ धुंआ-धुंआ
दिल्ली-एनसीआर के लोग आज जब घरों से बाहर निकले या खिड़कियों से झांका, तो उन्हें सबकुछ ‘गायब’ नजर आया. 10 मीटर दूर की इमारतें गायब हैं, नीचे खड़ी कारें भी नजर नहीं आ रहीं… नजर आ रहा है, तो सिर्फ कोहरा. जहां हरियाली ज्यादा है, वहां और घना कोहरा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में कई जगह ये कोहरा डरा रहा है, क्योंकि ऐसे मौसम में घर से बाहर निकलना सेफ नहीं है. ऐसे मौसम में सड़क दुर्घटनाओं का खतरा काफी बढ़ गया है.
दिल्ली में कोहरे की मार, कुछ दिन रहेगी बरकरार
मौसम विभाग के मुताबिक, कड़कड़ाती ठंड के बीच दिल्ली में आज ‘बेहद घना कोहरा’ छाया रहेगा. कई इलाकों में हल्की बारिश होने का भी अनुमान है. ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और घना कोहरा भी देखने को मिलेगा. इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को सीजन का सबसे घना कोहरा पड़ा. दिल्ली के पालम स्टेशन पर 0 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है और सफदरजंग में 50 मीटर. कई जगह 10 मीटर दूर देख पाना संभव नहीं हो पा रहा था. कई जगह 10 मीटर दूर देख पाना संभव नहीं हो पा रहा था. ऐसे में सड़कों पर गाड़ियों को पार्किंग लाइट ऑन कर चलना पड़ा.
