28.1 C
Delhi
Thursday, May 8, 2025

IPL में धमाका! Mumbai Indians के नए सितारे Ashwani Kumar ने पहले ही मैच में मचाया तहलका, KKR की हालत खस्ता

IPL में धमाका! Mumbai Indians के नए सितारे Ashwani Kumar ने पहले ही मैच में मचाया तहलका, KKR की हालत खस्ता

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) ने एक और नया सितारा खोज निकाला। युवा गेंदबाज Ashwani Kumar ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया, Wankhede Stadium में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 116 रनों पर ढेर कर दिया। Ashwani ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से 4 बड़े विकेट झटके और IPL के इतिहास में सबसे शानदार डेब्यू करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।

मैच की पहली ही गेंद पर KKR के Captain Ajinkya Rahane को आउट कर Ashwani ने खलबली मचा दी। रहाणे ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधा तिलक वर्मा के हाथों में चली गई। इसके बाद Ashwani ने रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर KKR की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

मैच के बाद Ashwani ने खुलासा किया कि डेब्यू से पहले वह इतने नर्वस थे कि खाना तक नहीं खा पाए और सिर्फ एक केला खाकर मैदान पर उतरे। उन्होंने कहा, “टीम का माहौल शानदार था, सबने मुझे सिर्फ एंजॉय करने को कहा। Hardik Bhai ने मुझसे कहा कि शॉर्ट गेंद डालो और शरीर पर निशाना बनाओ, जिससे मुझे विकेट भी मिला।”

मुंबई इंडियंस (MI) का यह सीजन स्काउटिंग के मामले में जबरदस्त साबित हो रहा है। इससे पहले टीम ने युवा स्पिनर Vignesh Puthur को डेब्यू कराया था, जिन्होंने CSK के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे। लेकिन Ashwani का 4/24 का स्पेल अब तक का सबसे बेहतरीन डेब्यू प्रदर्शन बन गया है।

KKR के बल्लेबाज Ashwani की गेंदों के सामने टिक ही नहीं पाए और पूरी टीम सिर्फ 16.2 ओवर में 116 रन पर सिमट गई। यह IPL इतिहास में KKR का सबसे कम स्कोर में से एक है।

Ashwani के गांव में इस समय जश्न का माहौल है, जहां लोग टीवी स्क्रीन पर उनकी शानदार गेंदबाजी देखने के लिए बेताब थे। अब सबकी नजर इस नए क्रिकेट सितारे पर है, जो आगे भी IPL 2025 में धमाका कर सकता है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!