पंजाब किंग्स को मिल गया है उनका नया हीरो। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में सिर्फ 24 साल के Priyansh Arya ने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि हर कोई देखते रह गया। महज 42 गेंदों में 103 रन ठोक दिए – 7 चौके, 9 छक्के और स्ट्राइक रेट 245 से भी ज्यादा। स्टेडियम में जैसे बिजली गिर पड़ी हो।
मैच के बाद Preity Zinta भी अपने जज़्बात रोक नहीं पाईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “चुपचाप बैठने वाला ये लड़का आज मैदान में गरजा जैसे कोई तूफान आ गया हो। ये सिर्फ एक शतक नहीं, एक सितारे का जन्म है।”
Preity ने बताया कि कुछ दिन पहले जब वो Priyansh Arya
से मिलीं, तो वो शर्मिला और शांत लड़का लगा। लेकिन मैदान में वही लड़का आज हर फैन के दिल पर छा गया।
खुद Priyansh ने भी कहा, “पहली बार ऐसा लगा कि मेरा नाम उन दिग्गजों के बीच लिया जा रहा है जिनके साथ खेलने का सपना देखा था। रन बनाना तो ठीक है, लेकिन शतक लगाना अलग ही फीलिंग है।”
Last night was beyond special. We witnessed an explosive game of cricket, the roar of a legend and the birth of a bright Star !
I met 24 year old Priyansh Arya with some of our other young players a couple of days ago. He was quiet, shy & unassuming & did not utter a word… pic.twitter.com/HtJPFsx1mf
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 9, 2025
उन्होंने बताया कि टीम के सीनियर खिलाड़ी हमेशा उन्हें पॉजिटिव रहने को कहते हैं। “कभी भी मुझे रोका नहीं गया, बल्कि बोला गया कि अगली बॉल को बाउंड्री के बाहर भेजो।”
इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर भी सिर्फ एक ही नाम ट्रेंड कर रहा है – Priyansh Arya। फैंस कह रहे हैं, “ये तो असली सुपरस्टार निकला।” और Preity Zinta का कहना है, “शुरुआत तो अब हुई है, आगे और धमाके होंगे।”
अब देखना ये है कि Priyansh की ये आग उगलती बैटिंग किस-किस टीम पर भारी पड़ती है। लेकिन एक बात तो तय है—IPL को मिला है नया रॉकस्टार।
