29.1 C
Delhi
Friday, August 1, 2025

‘Bold Out’ से ‘Bomb Out’ तक: BJP ने Pakistan को दिखाई 2007 की हार, Operation Sindoor से जोड़ा ताना

'Bold Out' से 'Bomb Out' तक: BJP ने Pakistan को दिखाई 2007 की हार, Operation Sindoor से जोड़ा ताना

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर Pakistan पर करारा हमला बोला है। इस बार निशाना बना है India-Pakistan के बीच 2007 T20 वर्ल्ड कप के ‘Bold-Out’ मैच को, जिसे BJP ने ‘Operation Sindoor’ से जोड़ दिया। सोशल मीडिया पर बीजेपी ने भारत की उस जीत का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “कुछ ऐसा था #OperationSindoor”, जो सीधे तौर पर Pakistan की असफल जवाबी कार्रवाई पर तंज था।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारतीय गेंदबाज़ों—वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा—ने सटीक निशाना लगाकर स्टंप उड़ाए, जबकि Pakistan के गेंदबाज़ एक भी बार स्टंप नहीं हिट कर सके। यही हाल ‘Operation Sindoor’ में भी देखने को मिला, जहां भारतीय वायुसेना ने Pakistan की धरती पर मौजूद आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया, और Pakistan की जवाबी कार्रवाई पूरी तरह नाकाम रही।

Operation Sindoor, 7 मई को उस आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें Jammu-Kashmir के Pahalgam में 26 लोगों की जान गई थी। भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, हिज़बुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के ठिकानों पर surgical strike कर 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया।

Pakistan ने इसके जवाब में ड्रोन, मिसाइल और UAV से हमला करने की कोशिश की, लेकिन India की एयर डिफेंस ने हर एक को हवा में ही नाकाम कर दिया। चार दिन तक चले इस संघर्ष के बाद 10 मई को दोनों देशों ने ceasefire पर सहमति जताई।

BJP की यह digital strike न सिर्फ Pakistan को ताना मारती है, बल्कि यह दिखाती है कि कैसे India अब हर मोर्चे पर फुल फॉर्म में तैयार है—चाहे वह क्रिकेट हो या कूटनीति या फिर सीमाओं की सुरक्षा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!