13 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025

Gill को मिली सलाह: जो रूट पर छोड़ा जाए Bumrah का कहर, लेकिन असली खेल पलटेगा Kuldeep Yadav

Gill को मिली सलाह: जो रूट पर छोड़ा जाए Bumrah का कहर, लेकिन असली खेल पलटेगा Kuldeep Yadav

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

India और England के बीच 20 जून से शुरू हो रही Test series को लेकर माहौल पूरी तरह गरम है। Shubman Gill की कप्तानी में उतर रही Team India इस बार England की धरती पर 17 साल बाद सीरीज़ जीतने का सपना देख रही है। इसी बीच England के पूर्व बल्लेबाज़ Nick Knight ने बड़ा बयान देकर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। उन्होंने कहा कि Gill को इस बार Joe Root पर Bumrah की गेंदबाज़ी का कहर छोड़ देना चाहिए, लेकिन असली ‘game changer’ कोई और हो सकता है – Kuldeep Yadav!

Nick Knight ने खुलकर कहा कि England की टीम अब Bumrah के सामने आक्रामक रवैया नहीं अपनाएगी। उन्होंने सलाह दी कि Gill को चाहिए कि वह Joe Root के सामने Bumrah को ज्यादा से ज्यादा गेंदबाज़ी कराएं क्योंकि वहीं से मुकाबला पलट सकता है। Bumrah England में 9 टेस्ट में 37 विकेट झटक चुके हैं और उनकी रफ्तार और स्विंग दोनों ही बल्लेबाज़ों के होश उड़ा देती हैं।

हालांकि, Knight ने Kuldeep Yadav को लेकर जो बात कही, उसने सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने कहा कि अगर मौसम गर्म और पिच सूखी रही, तो कुलदीप यादव का खेल बदल सकता है। Knight ने यहां तक कह दिया कि India को Ravindra Jadeja की जगह Kuldeep को उतारना चाहिए क्योंकि इंग्लिश बल्लेबाज़ों को चाइनामैन गेंदबाज़ों के खिलाफ हमेशा दिक्कत होती है।

उन्होंने कहा, “अगर कुलदीप यादव अपनी लय में होंगे, तो यही सीरीज़ का असली मोड़ हो सकता है। England की टीम आक्रामक खेलती है, लेकिन जब गेंद की दिशा ही समझ में न आए, तो रन बनाना मुश्किल हो जाता है।”

India और England के बीच यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ 20 जून से लीड्स में शुरू होगी, और क्रिकेट प्रेमियों को एक रोमांचक टकराव की उम्मीद है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!