24 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025

वक्फ बिल पास होने के बाद सरकार अलर्ट, UP में बड़ा एक्शन; मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना हाउस अरेस्ट

लखनऊ प्रशासन ने मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना हाउस अरेस्ट कर लिया है। सुमैया राना के आवास पर भारी पुलिस फोर्स की तैनात की गई है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 संसद से पास हो चुका है, इसके विरोध में देश के कई मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसी को देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना हाउस अरेस्ट कर लिया है। सुमैया राना के आवास पर भारी पुलिस फोर्स की तैनात की गई है। मुनव्वर राना की दूसरी बेटी उरूसा राना को भी हाउस अरेस्ट किया गया है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन की आशंकाके मद्देनजर दोनों को हाउस अरेस्ट किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumaiya Rana (@sumaiyaranaofficial)

लखनऊ में सुरक्षा बढ़ाई गई

संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पारित किए जाने के बाद शुक्रवार की नमाज से पहले शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई है। DCP सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया, “हमने सभी समुदायों के लोगों से संवाद स्थापित किया है। हमने सबको बताया है पहले विधेयक पढ़ लें फिर अपनी राय बनाएं। जो लोग भ्रांतियां फैला रहे हैं उन पर ध्यान ना दें। अगर वे किसी प्रकार की बात रखना चाहते हैं तो उसे संवैधानिक तरीके से रखें। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है।”

वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पास

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है। पहले लोकसभा में विधेयक के पक्ष में 288 तो विरोध में 232 वोट पड़े। वहीं अगले दिन राज्य सभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। इस तरह संसद के दोनों सदनों ने इसे मंजूरी दे दी है। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये विधेयक कानून बन जाएगा।
- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!