दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण ने एक बार फिर हाहाकार मचा दिया है। शनिवार (13 दिसंबर, 2025) को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 6 बजे तक 441 तक पहुंच गया, जिसके बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-4 के तहत कड़े उपाय लागू कर दिए गए। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दोपहर में GRAP-3 के प्रतिबंध लगाए थे, लेकिन बिगड़ते हालात को देखते हुए इसे चरण-4 तक बढ़ा दिया। यह कदम संवेदनशील वर्गों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।
GRAP-4 लागू होने के बाद दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को निर्देश जारी किए। क्लास 10 को छोड़कर क्लास 11 तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड (ऑफलाइन और ऑनलाइन) में होगी। क्लास 6 से 9 और क्लास 11 के छात्रों के लिए राज्य सरकारें ऑफलाइन कक्षाएं पूरी तरह ऑनलाइन कर सकती हैं। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को ध्यान में रखते हुए क्लास 10 और 12 को छूट दी गई है। इसी तरह, सरकारी, नगर निगम और निजी कार्यालयों में कम से कम 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश है। पीक आवर्स में ट्रैफिक कम करने के लिए स्टैगर्ड टाइमिंग भी लागू हो सकती है।
ट्रकों और वाहनों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली में गैर-जरूरी ट्रकों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। जरूरी सामान ले जाने वाले LNG, CNG, इलेक्ट्रिक या BS-VI डीजल ट्रकों को छूट है। दिल्ली रजिस्टर्ड मध्यम-भारी मालवाहक डीजल वाहनों (BS-IV और पुराने) पर बैन लगेगा, सिवाय आवश्यक सेवाओं के। दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड हल्के कॉमर्शियल वाहन, जो EV, CNG या BS-VI मानकों पर नहीं हैं, उन्हें भी प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। सभी निर्माण और ध्वस्तीकरण कार्य पूर्णतः बंद रहेंगे, जिसमें हाईवे, फ्लाईओवर, पावर लाइनें और पाइपलाइन जैसी सार्वजनिक परियोजनाएं शामिल हैं।
CAQM ने बयान जारी कर कहा कि मौजूदा रुझानों और बिगड़ते AQI को रोकने के लिए GRAP-4 के सभी उपाय तत्काल लागू किए गए हैं। यह चरण-1 से 3 के अतिरिक्त है। वैकल्पिक आपात उपायों में कॉलेज बंद करना, गैर-आपात व्यावसायिक गतिविधियां निलंबित करना या ऑड-ईवन योजना लागू करना शामिल हो सकता है। केंद्र सरकार भी अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम पर फैसला ले सकती है।
GRAP के चरण AQI के आधार पर लागू होते हैं। GRAP-1 (AQI 201-300: खराब), GRAP-2 (301-400: बहुत खराब), GRAP-3 (401-450: गंभीर) और GRAP-4 (450+: अत्यंत गंभीर)। दिल्ली में शनिवार को शाम 4 बजे AQI 431 था, जो तेजी से 441 हो गया। इससे पहले 24 नवंबर को GRAP-3 के बाद भी इसी तरह के आदेश जारी हुए थे, जो बाद में हटाए गए। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों में पराली जलाना, वाहन उत्सर्जन और मौसम की स्थिरता प्रदूषण बढ़ा रही है। जनता से मास्क पहनने और अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की गई है।
