22.1 C
Delhi
Wednesday, October 29, 2025

गिरफ्तारी पर गरजी Greta Thunberg, Trump बोले- “गुस्से में है लड़की”, Israel ने बताया ‘सेल्फी नौका’

गिरफ्तारी पर गरजी Greta Thunberg, Trump बोले- "गुस्से में है लड़की", Israel ने बताया 'सेल्फी नौका'

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

जल्द ही सोशल मीडिया पर तूफान मच गया जब Environmental activist Greta Thunberg ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि उन्हें Israel Army ने International Maritime Boundary में अगवा कर लिया। Greta Humanist मदद के साथ Gaza जा रही थीं, जब इजरायली सेना ने उनकी नाव ‘Madeline’ को रोका। वीडियो में Greta ने कहा, “अगर आप यह वीडियो देख रहे हैं, तो हम इजरायली सेना या उनके समर्थकों द्वारा अपहरण किए जा रहे हैं। कृपया स्वीडिश सरकार पर दबाव बनाएं कि हमें जल्द रिहा किया जाए।”

इसी बीच America के Former President Donald Trump ने ग्रेटा के दावों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “वो एक अजीब लड़की है। बहुत गुस्से में लगती है। शायद उसे Join anger management classes करनी चाहिए।” ट्रंप ने यह भी जोड़ा, “Israel के पास पहले से ही बहुत समस्याएं हैं, उन्हें Greta Thunberg को अगवा करने की ज़रूरत नहीं।”

इस पूरे घटनाक्रम पर Freedom Flotilla Coalition ने बयान जारी कर कहा कि Israel ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है। वहीं, Israel के विदेश मंत्रालय ने X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता सुरक्षित हैं और उन्हें पानी व सैंडविच दिए जा रहे हैं। उन्होंने इस मिशन को “सेल्फी यॉट” बताया और कहा कि नाव सुरक्षित Israeli तट की ओर बढ़ रही है।

बताते चलें कि इस नाव में Greta और अन्य कार्यकर्ता Gaza के लोगों के लिए दूध पाउडर, चावल, आटा, डायपर और महिलाओं के लिए जरूरी सामान लेकर जा रहे थे। Israel पहले ही चेतावनी दे चुका था कि Gaza blockade तोड़ने की किसी भी कोशिश को रोका जाएगा।

Greta के दावे और Trump की टिप्पणियों ने इस मुद्दे को और भी गर्मा दिया है। अब दुनियाभर की नजरें इस घटना पर टिकी हैं कि आगे क्या होगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!