26 जून 2025 का दिन HDFC Bank के लिए बहुत खास रहा। इस दिन बैंक के शेयर ने पहली बार ₹2000 का आंकड़ा पार कर दिया। शेयर ₹2027.40 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया, जो कि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इस तेजी के साथ बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15.51 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जिससे यह भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में और ऊपर खड़ा हो गया।
साथ ही, 26 जून को बैंक निफ्टी इंडेक्स (Bank Nifty) ने भी नया रिकॉर्ड बनाया और 57,263 के स्तर को छू लिया। इसके बाद बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स पर खास नजर बनी रही।
HDB Financial Services के IPO ने भी इस तेजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह IPO ₹12,500 करोड़ का था, जिसे दूसरे ही दिन पूरा सब्सक्राइब कर लिया गया। 26 जून को यह इश्यू 1.15 गुना सब्सक्राइब हुआ। बाजार का मानना है कि इससे HDFC Bank की कैपिटल पोजिशन और मजबूत होगी और भविष्य में बैंक और बेहतर प्रदर्शन करेगा।
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal का कहना है कि HDFC Bank की ग्रोथ जारी रहेगी। उनके अनुसार, वित्त वर्ष 2026 (FY26) में बैंक का लोन ग्रोथ 10% और FY27 में 13% तक पहुंच सकता है। उन्होंने बैंक की बैलेंस शीट को मजबूत बताया और कहा कि डिपॉजिट बेस लगातार बढ़ रहा है, जिससे बैंक को फंडिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी। Motilal Oswal ने HDFC Bank का नया टारगेट प्राइस ₹2200 रखा है।
HDFC Bank ने Q4 FY25 के नतीजों के बाद ₹22 प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है। यह अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है। रिकॉर्ड डेट 27 जून तय की गई है। 26 जून को ही बैंक के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड हुए।
इस तरह HDFC Bank की मजबूती और तेजी से निवेशकों में विश्वास बढ़ा है और आगे भी इसका प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है।