मुंबई इंडियंस (MI) के धाकड़ बल्लेबाज़ Rohit Sharma का मज़ाकिया अंदाज़ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है। IPL 2025 के अहम मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नेट प्रैक्टिस के दौरान Rohit ने Shardul Thakrur की देर से आने पर ऐसी बात कह दी कि सभी की हंसी छूट गई।
मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें Rohit Sharma, LSG के मेंटर Zaheer Khan के साथ बैठे हैं और तभी LSG के तेज़ गेंदबाज़ Shardul Thakur वहां आते हैं। Shardul को देखकर Rohit तुरंत बोलते हैं – “क्या रे हीरो, अब आ रहा है? घर का टीम है क्या?” बस फिर क्या था, वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे और यह वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।
When बोरीवली meets पालघर 😂💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvLSG pic.twitter.com/pQQMFplNHl
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 25, 2025
IPL के मौजूदा सीज़न में शुरुआती पांच में से चार मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस (MI) ने ज़बरदस्त वापसी की है और लगातार चार मुकाबले जीतकर प्लेऑफ की रेस में जान डाल दी है। टीम के पास अब 10 पॉइंट्स हैं और अगला मुकाबला रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ के खिलाफ होना है।
Rohit Sharma भी जबरदस्त फॉर्म में लौट आए हैं। पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 70 रन की तेज़ पारी खेली थी और इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 76 रन बनाकर सबको चौंका दिया था। वहीं, गेंदबाज़ी में Deepak Chahar और ट्रेंट बोल्ट का जलवा रहा, जिन्होंने Hyderabad को सिर्फ 143 रन पर रोक दिया।
Rohit का ये मज़ाकिया अंदाज़ और शानदार फॉर्म दोनों ही फैन्स को खूब भा रहे हैं। अब देखना होगा कि लखनऊ के खिलाफ मैच में Rohit बल्ले से धमाका करते हैं या एक और मज़ेदार कॉमेडी क्लिप देते हैं। IPL का रोमांच अब सिर्फ बैट और बॉल तक सीमित नहीं रहा, खिलाड़ी अब हंसी के पंच से भी मैदान में आग लगा रहे हैं।