Jaipur और Meerut से दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं, जहां पत्नियों ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पतियों की हत्या कर दी। एक तरफ Jaipur में एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला और शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की, तो वहीं Meerut में एक औरत ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के 15 टुकड़े कर दिए और उसे सीमेंट से भरकर छिपाने की साजिश रची। दोनों ही मामलों में पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।
Jaipur के नेवटा पुलिया के पास 16 मार्च को रिंग रोड के नीचे एक अधजला शव मिला, जिसे देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। जांच के बाद पुलिस ने 19 मार्च को मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी गोपाली देवी और उसके प्रेमी दीनदयाल को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या की और फिर शव को कट्टे में डालकर बाइक पर जंगल तक ले गए। वहां पहचान मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया। इस पूरी वारदात का एक CCTV फुटेज भी सामने आया, जिसमें दोनों बाइक पर शव ले जाते हुए दिखाई दिए।
मेरठ के बाद जयपुर का ये मामला देखिए…
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में भरकर बाइक से जंगल में ले गई और जला दिया। #JaipurNews #SaurabhRajput #MuskanRastogi #meerutcrime pic.twitter.com/ztgQHzknpB
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) March 20, 2025
वहीं, Meerut में हुई हत्या ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। यहां एक पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्कान ने सौरभ को बेहोश किया और साहिल को बुलाया। फिर दोनों ने मिलकर चाकू से सौरभ के सीने पर कई वार किए और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को बाथरूम में ले जाकर उसके 15 टुकड़े किए। सिर और हाथ अलग कर दिए और बाकी टुकड़ों को पॉलिथीन में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया। अगले दिन मुस्कान ने सीमेंट और प्लास्टिक का ड्रम खरीदा और शव के टुकड़ों को उसमें डालकर सीमेंट से भर दिया, ताकि किसी को हत्या का पता न चले।
पुलिस ने दोनों मामलों में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। Jaipur और Meerut की इन घटनाओं ने एक बार फिर रिश्तों में छिपी दरिंदगी को उजागर कर दिया है।
