बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी सीरीज ‘Housefull’ इस बार कुछ अलग करने जा रही है। 6 जून 2025 को रिलीज हो रही ‘Housefull 5‘ दो वर्जन में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है – Housefull 5A और Housefull 5B। लेकिन इस ट्विस्ट ने दर्शकों को हंसी के साथ कन्फ्यूजन में भी डाल दिया है।
दोनों फिल्मों की कहानी, किरदार और मस्ती एक जैसी हैं, लेकिन बड़ा झटका आता है अंत में। जी हां, दोनों वर्जन का क्लाइमेक्स एक-दूसरे से बिलकुल अलग है। यानी फिल्म के आखिरी 15–20 मिनट में दर्शकों को मिलेगा नया मजा और नई कहानी की परत।

फिल्म के मेकर्स का मानना है कि यह प्रयोग दर्शकों को एक ही फिल्म दो बार देखने के लिए प्रेरित करेगा, जिससे टिकट बिक्री में इजाफा होगा। हालांकि, यह आइडिया जितना क्रिएटिव है, उतना ही लोगों को उलझन में भी डाल रहा है। कई दर्शक थिएटर में यह जाने बिना फिल्म देखने जा रहे हैं कि वे 5A देख रहे हैं या 5B! नतीजा – कुछ लोग एक ही वर्जन दो बार देख बैठते हैं और दूसरा क्लाइमेक्स मिस कर जाते हैं।
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट Taran Adarsh ने इस प्रयोग को “इनोवेटिव लेकिन रिस्की” बताया है। उन्होंने कहा, “Curiosity तो है, लेकिन अगर जानकारी नहीं दी गई तो आम आदमी कन्फ्यूज हो जाएगा।”
जहां कुछ आलोचक इस आइडिया की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि थिएटर में सही जानकारी ना मिलना फिल्म के Box Office Collection को नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों क्लाइमेक्स में भरपूर कॉमेडी है और वे अलग-अलग दर्शकों को लुभा सकते हैं।
अब देखना ये होगा कि क्या ये दांव चलेगा या दर्शकों का ये भ्रम फिल्म पर भारी पड़ेगा। लेकिन इतना तय है कि ‘Housefull 5’ ने रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोर ली हैं।
