30.1 C
Delhi
Friday, August 1, 2025

हंस-हंसकर लोटपोट कर देगा Housefull 5! Akshay Kumar की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग ने जीता दिल, ट्विटर पर छाया रिएक्शन

हंस-हंसकर लोटपोट कर देगा Housefull 5! Akshay Kumar की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग ने जीता दिल, ट्विटर पर छाया रिएक्शन

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Akshay Kumar की कॉमेडी फिल्म ‘Housefull 5’ आखिरकार सिनेमाघरों में आ गई है और रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। पहले ही दिन लोग फिल्म को देख कर हँस-हँस कर लोटपोट हो रहे हैं। एक यूज़र ने फिल्म को “हँसी का तूफान” बताया और कहा कि ये मूवी सीट पर बैठकर ताली, सीटियाँ और हँसी सब एक साथ दिलवा देती है।

फिल्म में Akshay Kumar, Ritesh Deshmukh और Abhishek Bachchan की तिकड़ी ने कमाल कर दिया है। फैंस कह रहे हैं कि Akshay की कॉमिक टाइमिंग बेमिसाल है और वो इस बार पूरे मस्ती वाले मूड में हैं। Ritesh और Abhishek की जुगलबंदी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है।

फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी दमदार है। Jacqueline Fernandez और Nargis Fakhri को देखने के बाद लोग कह रहे हैं – “आंखों की ठंडक हैं ये दोनों!” वहीं Sonam Bajwa का किरदार बस ग्लैमर तक ही सीमित है। Sanjay Dutt का रोल फिल्म में सस्पेंस से भरा है, जो क्लाइमेक्स में खुलता है।

Housefull 5 की कहानी इस बार एक आलीशान क्रूज़ शिप पर बनी है, जहां मर्डर मिस्ट्री और कॉमेडी दोनों का तड़का है। पहली बार फिल्म में दो अलग-अलग एंडिंग रखी गई हैं, जिससे कहानी और भी मजेदार बन गई है।

फिल्म के डायरेक्टर हैं Tarun Mansukhani और इसे प्रोड्यूस किया है Sajid Nadiadwala ने। फैंस का कहना है कि इस बार की फिल्म बाकी सभी हाउसफुल पार्ट्स से ज्यादा मजेदार है।

Housefull series ने अब तक 788 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब देखना ये है कि क्या ‘Housefull 5’ सारे रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं। लेकिन फिलहाल तो लोगों की ज़ुबान पर बस एक ही बात है – “पैसा वसूल हँसी का धमाका”

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!