India और England के बीच पहला टेस्ट जल्द शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले Team India ने ऐसा काम कर दिया जिससे सब हैरान रह गए। ना कोई प्लेन, ना लग्ज़री बस भारतीय टीम London से leeds train से पहुंची! जी हां, आपने सही सुना। आम लोगों की तरह टिकट लेकर Team India सीधे ट्रेन से सफर करती नजर आई।
Team India पिछले 10 दिनों से London के पास बेकेनहम में जमकर अभ्यास कर रही थी। मंगलवार को उन्हें हेडिंग्ले, लीड्स पहुंचना था, जहां पहला टेस्ट खेला जाएगा। लेकिन जिस तरह का सफर टीम ने चुना, उसने सबका ध्यान खींच लिया।
India में तो ऐसा सोचना भी मुश्किल है कि क्रिकेटर्स आम ट्रेन से यात्रा करें, लेकिन England में यह हकीकत बन गया। लंदन से लीड्स की दूरी करीब 300 किलोमीटर है। बस से जाने पर 4 घंटे लगते, लेकिन ट्रेन से ये सफर महज 2 घंटे में पूरा हो गया।
टीम के साथ तेज गेंदबाज Harshit Rana भी नजर आए, जो पहले इंडिया ए टीम का हिस्सा थे और अब मुख्य टीम के साथ बैकअप बॉलर के रूप में जुड़ चुके हैं। Australia के खिलाफ डेब्यू कर चुके हर्षित के लिए यह एक और बड़ा मौका है।
Headingley की पिच पर अब तक India और England के बीच 7 टेस्ट हो चुके हैं। England ने 4 जीते हैं, भारत ने 2, और एक मुकाबला ड्रॉ रहा। इस बार भी मौसम में बारिश की आशंका है और पिच तेज गेंदबाजों को मदद दे सकती है।
अब सभी की नजर इस पर है कि क्या ट्रेन से पहुंची Team India मैदान पर भी उतनी ही स्पीड दिखा पाएगी जितनी सफर में दिखाई! फैंस के रिएक्शन सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं – “Team India का ये नया अंदाज़ दिल जीत गया”