20.1 C
Delhi
Wednesday, October 29, 2025

America में Indians Students को ज़मीन पर घसीटा, गर्दन दबाई, हथकड़ी पहनाई, Airport पर शर्मनाक बर्ताव का वीडियो वायरल

America में Indians Students को ज़मीन पर घसीटा, गर्दन दबाई, हथकड़ी पहनाई, Airport पर शर्मनाक बर्ताव का वीडियो वायरल

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

America से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक भारतीय छात्र के साथ बर्बरता की हदें पार कर दी गईं। Newark Airport पर American police ने छात्र को पहले हथकड़ी लगाई, फिर फर्श पर उल्टा गिराया और उसकी गर्दन पर घुटना रख दिया। ये दृश्य देखकर हर भारतीय का खून खौल जाएगा।

वीडियो में छात्र लगातार रो रहा है और रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन पुलिस अफसर उसकी एक न सुनते हुए उसे ऐसे घसीटते हैं जैसे वो कोई बड़ा अपराधी हो। ये वीडियो Indian-American businessman Kunal Jain ने शेयर किया है, जिन्होंने खुद एयरपोर्ट पर यह सब होते देखा। उन्होंने इसे ‘मानवता के नाम पर धब्बा’ बताया।

Kunal Jain का दावा है कि छात्र Haryana से है और शायद अपनी यात्रा की वजह American Immigration को ठीक से नहीं समझा पाया। इसी बात पर उसे बिना कोई मौका दिए, ऐसे पकड़ा गया जैसे किसी मोस्ट वांटेड अपराधी को पकड़ा जाता है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में हर दिन 3-4 भारतीयों को ऐसे ही डिपोर्ट किया जा रहा है।

वीडियो में जो पुलिसवाले नजर आ रहे हैं, वो ‘Port Authority Police’ के हैं, जो America के एयरपोर्ट और ट्रांजिट सिस्टम की सुरक्षा संभालते हैं। लेकिन अब सवाल उठता है – क्या ऐसे ही मासूम छात्रों के साथ पेश आया जाता है?

ये वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। हजारों लोगों ने इस घटना की निंदा की है और भारत सरकार से मांग की है कि वह America से इस पर सख्त जवाब मांगे। लोग पूछ रहे हैं – क्या अब America में पढ़ाई का सपना देखना भी जुर्म बन गया है?

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!