28.1 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025

India का साइबर प्रहार: Pakistan सरकार का X अकाउंट देश में बैन, आतंक पर सख्त वार

India का साइबर प्रहार: Pakistan सरकार का X अकाउंट देश में बैन, आतंक पर सख्त वार

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

नई दिल्ली में Central government ने Pakistan के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए उसका आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट India में सस्पेंड करवा दिया है। यह सख्त कदम Kashmir के Pahalgam में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति के विरोध में लिया गया है। भारत सरकार ने Pakistan को सख्त संदेश देते हुए बुधवार को कई कड़े कदम उठाए थे, जिसमें सिंधु जल संधि को सस्पेंड करना, अटारी बॉर्डर को बंद करना और Pakistani defense advisors को देश छोड़ने का आदेश देना शामिल था।

PM Narendra Modi की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में ये सारे फैसले लिए गए। इसी बैठक में Pakistan सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट को India में बैन करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

सरकार का कहना है कि Pakistan की सरकारी सोशल मीडिया हैंडल्स से India विरोधी और भड़काऊ सामग्री फैलाई जा रही थी, जो देश की सुरक्षा और शांति के लिए खतरा बन रही थी।

इसके अलावा SAARC वीज़ा छूट योजना के तहत पाक नागरिकों को India आने की इजाजत अब नहीं दी जाएगी। पहले से जारी वीज़ा भी रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश मिला है।

जानकारी के मुताबिक, India की खुफिया एजेंसियों ने यह भी बताया है कि हालिया हमले में शामिल आतंकियों को Pakistan के ISI और सेना का समर्थन मिला था। इसी वजह से India ने कूटनीतिक और digital level पर भी Pakistan को घेरने का निर्णय लिया है।

India के इस कदम से दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है, और अब दुनिया की नजरें India-Pakistan संबंधों पर टिकी हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!