IPL 2025 में Rajasthan Royals की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 24 अप्रैल को खेले गए मैच में टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 रन से हरा दिया। ये Rajasthan की लगातार पांचवीं हार थी। अब playoff की उम्मीदें भी कमजोर हो गई हैं।
इस मैच में सबकी नजरें 14 साल के बल्लेबाज Vaibhav Suryavanshi पर थीं। वो ‘impact sub’ के रूप में उतरे और 12 गेंदों पर 16 रन बनाए। उन्होंने दो शानदार छक्के मारे, लेकिन फिर आउट हो गए।
Vaibhav की बल्लेबाज़ी पर अब Virender Sehwag की नजर पड़ी है। सहवाग ने साफ कहा कि Vaibhav Suryavanshi को सिर्फ पैसे और पहले मैच की तारीफ से खुश नहीं होना चाहिए। उन्हें लंबे समय तक खेलने की सोच रखनी चाहिए।
BOWLED HIM! 🎯🔥
After being hit for a couple of sixes by #VaibhavSuryavanshi, #BhuvneshwarKumar has the last laugh with a peach of a delivery!
Can he lead #RCB to their first home win this season?
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QeXtGdMSNX#IPLonJioStar 👉 #RCBvRR |… pic.twitter.com/r6qwEU0sS1
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 24, 2025
Sehwag बोले, “अगर Vaibhav सोचते हैं कि वह करोड़पति बन गए हैं और उनका डेब्यू अच्छा रहा, तो शायद हम उन्हें अगले साल नहीं देखेंगे। उन्हें 20 साल तक IPL खेलने का सपना देखना चाहिए। जैसे Virat Kohli ने किया।”
Vaibhav ने 19 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ IPL में डेब्यू किया था। उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए थे। पहली ही गेंद पर छक्का मारा था, जिससे सब हैरान रह गए थे।
Rajasthan Royals ने उन्हें इस साल की नीलामी में ₹1.10 करोड़ में खरीदा था। वह अब तक के सबसे कम उम्र के IPL डेब्यू खिलाड़ी हैं। उन्होंने 14 साल और 23 दिन की उम्र में पहला मैच खेला।
अब देखना होगा कि Vaibhav Suryavanshi अपनी मेहनत और धैर्य से IPL में लंबा सफर तय करते हैं या सिर्फ एक सीज़न का नाम बनकर रह जाते हैं।