28.1 C
Delhi
Thursday, May 8, 2025

IPL 2025: Zaheer Khan के Phone Call से Shardul Thakur की किस्मत बदली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की नीलामी में (Unsold) अनसोल्ड रहने वाले शार्दुल ठाकुर की किस्मत एक फोन कॉल ने बदल दी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

(IPL)आईपीएल 2025: Zaheer Khan के Phone Call ने बदली Shardul Thakur की किस्मत, Unsold रहने के बाद मिली जगह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में (Unsold) अनसोल्ड रहने वाले शार्दुल ठाकुर की किस्मत एक फोन कॉल ने बदल दी। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर जहीर खान के कॉल के बाद शार्दुल को टीम मे बतौर रिप्लेसमेंट शामिल कर लिया गया।

कैसे मिली (IPL) आईपीएल में जगह?

(IPL) आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने Shardul Thakur पर दांव नहीं लगाया था, जिससे वे Tournament से बाहर हो गए थे। लेकिन (LSG) लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज Mohsen Khan  के चोटिल होने के बाद Team को एक अनुभवी गेंदबाज की जरूरत थी। इसी दौरान Zaheer Khan ने Shardul Thakur को Phone कर तैयार रहने को कहा।

Shardul Thakur ने बताया, “जब मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा था, तब Zaheer Khan का फोन आया। उन्होंने कहा कि आपको Replacement के तौर पर बुलाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो आपके खेलने की पूरी संभावना है। इसलिए खुद को तैयार रखें।”

(LSG)लखनऊ सुपर जायंट्स को राहत

Lucknow Team पहले से ही तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रही थी। मयंक यादव, आवेश खान और मोहसिन खान जैसे प्रमुख गेंदबाज बाहर हो चुके थे। ऐसे में Shardul Thakur की Entry ने Team को मजबूती दी।

Shardul Thakur ने अपने पहले ही Match में शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट लिए, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट झटककर सभी को प्रभावित किया।

बड़ा मौका और शानदार वापसी

(IPL) आईपीएल 2025 की नीलामी में Unsold रहने के बावजूद, Shardul Thakur ने  यह साबित कर दिया कि अवसर मिलने पर वह टीम के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं। उनकी यह वापसी क्रिकेट जगत के लिए प्रेरणा है कि मेहनत और धैर्य कभी बेकार नहीं जाता।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!