30.1 C
Delhi
Friday, August 1, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी जिताने का ये इनाम? टीम इंडिया से इन लोगों की छुट्टी करेगा BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान रविवार को हो सकता है. गौतम गंभीर और बीसीसीआई सचिव के बीच होने वाली बैठक के बाद इसपर मुहर लगेगी. हालांकि इस बीच टीम इंडिया के कुछ सदस्यों का पत्ता साफ हो सकता है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट जीतकर कमाल किया है और उसकी इस कामयाबी में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि सपोर्ट स्टाफ का भी हाथ रहा है. अब खबर है कि बीसीसीआई जल्द टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ को कम कर सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम गंभीर की टीम के सपोर्ट स्टाफ को कम किया जा सकता है. फील्डिंग कोच टी. दिलीप, जो चार साल से टीम के साथ जुड़े हैं, अपनी पोजीशन खो सकते हैं. वहीं, गंभीर, मोर्ने मोर्केल, रायन टेन डेस्काथे और अभिषेक नायर जैसे नए सदस्यों के कॉन्ट्रैक्ट बरकरार रहने की उम्मीद है. BCCI कुछ नए सदस्यों को शामिल करने के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ को कम करने की योजना बना रहा है.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान इस दिन संभव

बीसीसीआई 30 मार्च को टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर फैसला लेने सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI सचिव देवजीत साइकिया चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ आईपीएल 2025 के मैच CSK vs RR के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. आमतौर पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान आईपीएल से पहले हो जाती है, लेकिन इस बार इसमें देरी हुई है. पहले की रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि BCCI चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने का इंतजार कर रहा था ताकि कॉन्ट्रैक्ट पर फैसला लिया जा सके.

कब तक फाइनल होंगे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट?

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI सचिव रविवार को गंभीर और अगरकर से मिलकर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर चर्चा करेंगे. इस घोषणा में देरी की वजह ये थी कि भारत के हेड कोच गंभीर चर्चा के लिए उपलब्ध नहीं थे. गौतम गंभीर इस वक्त अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने फ्रांस गए हुए हैं. हालांकि, रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि BCCI के एक टॉप अधिकारी के करीबी सहयोगी ने पहले ही टीम मैनेजमेंट और चीफ सेलेक्टर से फोन पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बातचीत कर ली है.रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड और टीम मैनेजमेंट अभी तक कॉन्ट्रैक्ट को लेकर एक पेज पर नहीं हैं. 30 मार्च को होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर फैसला होने की उम्मीद है. बड़ा सवाल ये रहेगा कि क्या टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित और विराट अब भी ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट में रहेंगे?

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!