21.1 C
Delhi
Friday, October 31, 2025

गर्मी में Hair की बदबू से बचना आसान, अपनाएं ये प्राकृतिक उपाय

गर्मी में Hair की बदबू से बचना आसान, अपनाएं ये प्राकृतिक उपाय

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

गर्मियों में पसीना और उमस बालों में जमा होकर उन्हें चिपचिपा और बदबूदार बना देते हैं। इस मौसम में सिर से अधिक तेल निकलने के कारण धूल-मिट्टी और प्रदूषण बालों में जम जाते हैं, जिससे उनकी ताजगी खत्म हो जाती है। महंगे हेयर प्रोडक्ट्स इस समस्या से राहत तो देते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स लंबे समय में Hairs को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में कुछ आसान और प्राकृतिक उपायों को अपनाकर बालों को महकता और स्वस्थ रखा जा सकता है।

Essential Oils जैसे लैवेंडर, पुदीना और टी ट्री ऑयल बालों को ताजगी देते हैं और स्कैल्प को पोषण भी पहुंचाते हैं। इन्हें नारियल या जोजोबा ऑयल में मिलाकर लगाया जा सकता है या फिर शैंपू और कंडीशनर में मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Herbal Rinse भी बालों में महक बनाए रखने का एक बेहतरीन तरीका है। मेंहदी, लैवेंडर या कैमोमाइल जैसी जड़ी-बूटियों को उबालकर उसके पानी से बाल धोने से वे न सिर्फ महकेंगे बल्कि मजबूत भी होंगे।

इसके अलावा, प्राकृतिक Hair Mist बनाकर बालों पर स्प्रे करने से दिनभर बालों में ताजगी बनी रहती है। इसके लिए distilled water में कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरें और बालों पर हल्के से छिड़काव करें।

Clean Hair से ही अच्छी महक आती है, इसलिए हल्के और प्राकृतिक शैंपू का इस्तेमाल करें। साथ ही, एलोवेरा और सेब के सिरके से बालों को धोने से स्कैल्प स्वस्थ रहता है और बालों की गंदगी दूर होती है।

Healthy Diet भी बालों की महक बनाए रखने में मदद करता है। ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स से भरपूर भोजन बालों की सेहत सुधारते हैं। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से स्कैल्प हाइड्रेट रहता है, जिससे बालों में नमी बनी रहती है और बदबू नहीं आती। इन प्राकृतिक उपायों को अपनाकर गर्मी में भी बालों को महकता और स्वस्थ रखा जा सकता है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!