33.1 C
Delhi
Sunday, April 27, 2025

Jaipur सीरियल ब्लास्ट में 17 साल बाद मिला इंसाफ, 71 लोगों ने गंवाई थी अपनी जान

जयपुर में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले के चारों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। जयपुर की स्पेशल कोर्ट ने चारों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इससे पहले कोर्ट ने 04 अप्रैल को इन आरोपियों को घटना का दोषी करार दिया था। 13 मई 2008 को जयपुर में एक सीरियल ब्लास्ट की घटना हुई थी। इस घटना में 71 लोगों की मौत हुई थी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

13 मई 2008 को जयपुर के माणक चौक, चांदपोल गेट, बड़ी चौपड़ समेत 8 स्थानों पर हुए सीरियल ब्लास्ट में 71 लोगों की मौत हुई और 185 से अधिक घायल हुए। ये धमाके 12 मिनट के भीतर हुए, जिनमें नौवां बम चांदपोल बाजार में बरामद हुआ, लेकिन उसे निष्क्रिय कर दिया गया।

17 साल के लंबे संघर्ष के बाद विशेष अदालत ने 8 अप्रैल 2025 को सैफुर्रहमान, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी और शाहबाज अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत ने 600 पेज के फैसले में भारतीय दंड संहिता, यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत सजा का ऐलान किया।

पीड़ित परिवारों ने इस फैसले को “न्याय की जीत” बताया। हालांकि 2019 में तीन दोषियों को फांसी की सजा मिली थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था। चांदपोल बाजार के जिंदा बम केस में सजा से शहरवासियों को न्याय में नई आस जगी है।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!