13 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025

Justin Bieber के उलटे सीधे बयान ने मचाया बवाल, Hailey संग रिश्ते पर उठे सवाल

Justin Bieber के उलटे सीधे बयान ने मचाया बवाल, Hailey संग रिश्ते पर उठे सवाल

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

हॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक, Justin Bieber और Hailey Bieber के रिश्ते पर फिर से तूफान खड़ा हो गया है। बीते कुछ महीनों से दोनों के बीच अनबन की खबरें सोशल मीडिया पर गर्म थीं, लेकिन Justin के नए इंस्टाग्राम पोस्ट ने आग में घी डालने का काम कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

दरअसल, Justin ने अपने पोस्ट में खुद को ‘गलतियों से भरा इंसान’ बताया और भगवान से माफी मांगने की बात कही। बात यहां तक तो ठीक थी, लेकिन फिर अचानक उन्होंने अपने और Hailey Bieber के रिश्ते को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि फैन्स के होश उड़ गए। Justin ने लिखा, “अगर मैं तुम्हारी जगह होता तो मुझे भी जलन होती, अगर मैं मुझे और हैली को इतना ‘ब्राज्जी’ (क्रेजी) देखता।”

अब भई, ये कौन सी नई फिलॉसफी है, ये तो सिर्फ Justin ही समझा सकते हैं! फैन्स का गुस्सा तुरंत फूट पड़ा। किसी ने लिखा, “भाई, जलन किस चीज़ की? हमें तो अपनी प्राइवेट लाइफ प्यारी है!” तो किसी ने कहा, “हमें तुम्हारे ड्रग्स लेने की आदत पर टेंशन है, ना कि Hailey से जलन!”

कुछ फैन्स ने सीधे सलाह दे डाली, “भाई, सोशल मीडिया छोड़ो और स्टूडियो जाकर बढ़िया गाने बनाओ।” एक यूजर ने तो साफ कह दिया, “ये पोस्ट पढ़कर लग रहा है कि भाई को इलाज की सख्त जरूरत है।”

कुल मिलाकर, जस्टिन के इस अजीब पोस्ट ने रिश्तों के साथ-साथ उनकी मेंटल हेल्थ पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फैंस दुआ कर रहे हैं कि Justin संभल जाएं, वरना फैन्स की ये फिक्र Bieber Fever से कहीं ज्यादा गंभीर होती जा रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!