27.1 C
Delhi
Thursday, July 31, 2025

Khole Kardashian का स्टनिंग लुक! बोल्ड जिम वियर में इंटरनेट पर मचाया तहलका

Khole Kardashian का स्टनिंग लुक! बोल्ड जिम वियर में इंटरनेट पर मचाया तहलका

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

हॉलीवुड स्टार और फेमस रियलिटी शो ‘The Kardashian’ की स्टार Khloe Kardashian ने एक बार फिर अपने फैशन सेंस से फैंस को हैरान कर दिया। हाल ही में उन्होंने अपने Instagram पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखते ही बन रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khloé Kardashian (@khloekardashian)

Khole ने ब्राइट एक्वा ब्लू कलर की हाई-वेस्ट जिम टाइट्स और मैचिंग ब्रालेट पहनी, जो उनकी नई लॉन्च की गई एथलीजर ब्रांड ‘Fabletics’ का हिस्सा है। खास बात ये रही कि इस स्पोर्टी लुक को उन्होंने स्टाइलिश ट्विस्ट देते हुए क्लियर ब्लू हील्स और डायमंड स्टड्स के साथ कैरी किया। उनके बड़े सिल्वर ईयर कफ्स ने लुक को और भी शानदार बना दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fabletics (@fabletics)

हेयर स्टाइल की बात करें तो Khole ने अपने बालों को शॉर्ट बॉब लुक में सेट किया, जिसमें साइड-पार्टेड ब्लोआउट फिनिश दिया गया। वहीं, उनका मेकअप भी उतना ही कमाल का था—फ्लॉलेस बेस, फेदरड ब्रो, स्मोकी ग्रे आईज, घनी मस्कारा लगी लैशेज, हल्का ब्लश और ब्रॉन्ज टच के साथ कारमेल ब्राउन लिप कलर ने उनके लुक को कम्प्लीट किया।

Khole Kardashian का यह Bold और Stylish एथलीजर लुक फैशन लवर्स के लिए एक बड़ी इंस्पिरेशन बन चुका है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं और ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!