Indian Cricket Team के नए टेस्ट कप्तान Shubman Gill को लेकर England के पूर्व कप्तान Jos Buttler ने बड़ा खुलासा किया है। Buttler ने Gill की कप्तानी की तुलना Virat Kohli के जोश और Rohit Sharma के ठंडे दिमाग से करते हुए कहा कि गिल दोनों से कुछ सीखे जरूर हैं, लेकिन वह खुद की एक अलग पहचान बनाएंगे। IPL 2025 के दौरान गुजरात टाइटन्स में गिल की कप्तानी में खेलने वाले Buttler ने कहा कि Gill मैदान पर शांत जरूर दिखते हैं, लेकिन उनके अंदर जबरदस्त जुनून और आक्रामकता छुपी है।
Buttler ने ‘For the love of cricket’ पॉडकास्ट में कहा, “वो काफी शांत और समझदार लगते हैं, लेकिन मैदान पर वो बिल्कुल अलग अवतार में नजर आते हैं। उनके अंदर Virat जैसा आक्रामक तेवर भी है और Rohit जैसी शांति भी। लेकिन सबसे खास बात ये है कि वो अपनी खुद की राह बनाएंगे।”
Gill को लेकर Buttler ने ये भी कहा कि उन्हें अपनी बल्लेबाज़ी और कप्तानी के बीच संतुलन बनाना होगा। उन्होंने चेताया कि जब वे England के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की Test series में मैदान में उतरेंगे, तब उन पर करोड़ों निगाहें होंगी। गिल अब उस नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करेंगे, जहां पहले Virat Kohli और उससे पहले Sachin Tendulkar खेलते थे। यानी दबाव का पहाड़ तय है!
Buttler ने कहा, “India का टेस्ट कप्तान बनना मज़ाक नहीं है। वहां के लोग अपने कप्तान को भगवान जैसा दर्जा देते हैं। Virat को लोग किंग कहते हैं और अब Shubman को ‘Prince of India’ कहा जा रहा है। लेकिन अब राजगद्दी मिल चुकी है, और Gill को खुद को साबित करना होगा।”
अब देखना यह होगा कि क्या Shubman Gill इस चुनौती को मौके में बदल पाते हैं या फिर दबाव में उनकी चमक फीकी पड़ जाएगी।