29.1 C
Delhi
Friday, August 1, 2025

Lakme Fashion Week 2025: जब Masaba Gupta ने किया अपने मेंटर को याद, फैशन जगत में उमड़ा जश्न

Lakme Fashion Week 2025: जब Masaba Gupta ने किया अपने मेंटर को याद, फैशन जगत में उमड़ा जश्न

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Lakme Fashion Week 2025 का मंच रोशनी से जगमगा उठा, लेकिन इस भव्य आयोजन के बीच एक भावुक पल भी देखने को मिला। मशहूर फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री Masaba Gupta ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर कर अपने करियर के मार्गदर्शक दिवंगत डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स को याद किया।

26 से 30 मार्च तक चले इस खास आयोजन में बॉलीवुड सितारों की झलक देखने को मिली। शिल्पा शेट्टी, अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर जैसी कई बड़ी हस्तियों ने रैंप पर जलवा बिखेरा। वहीं, 25 साल पूरे होने पर फैशन इंडस्ट्री के दिग्गजों ने इस मंच के योगदान को सराहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

Masaba Gupta ने अपनी पोस्ट में बताया कि उनके ब्रांड ‘House Of Masaba’ की नींव वेंडेल रॉड्रिक्स की प्रेरणा से रखी गई थी। उन्होंने लिखा, “Lakme Fashion Week के 25 साल पूरे होने का जश्न मैंने विंटेज वेंडेल rodrigues outfit और House Of Masaba ज्वेलरी के साथ मनाया। यह मंच मेरे लिए हमेशा खास रहेगा, क्योंकि वेंडेल सर की बदौलत ही मैंने GenNext प्रोग्राम के लिए आवेदन किया। मैं उन्हें अक्सर याद करती हूं, खासकर इन बड़े और छोटे पलों में।”

Lakme Fashion Week का यह सालाना आयोजन न केवल ट्रेंड सेट करता है, बल्कि नए डिजाइनरों को एक बड़ा मंच भी देता है। 25 वर्षों में इस इवेंट ने भारतीय फैशन इंडस्ट्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है, और इस बार भी इसने अपने भव्य आयोजन से सभी का दिल जीत लिया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!