28.1 C
Delhi
Sunday, May 4, 2025

LSG vs PBKS: लखनऊ और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला, क्या दोनों टीमें बरकरार रख पाएंगी अपनी जीत की लय? 

हेड टु हेड में पंजाब पर भारी है लखनऊ:आज इकाना स्टेडियम में सामना, दोनों टीमों ने अपना पिछला IPL मैच जीता

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

IPL 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच लखनऊ के इकाना (अटल बिहारी वाजपेयी) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार एक दूसरे से भिड़ेंगी।

यह 18वें सीजन में LSG का तीसरा और PBKS का दूसरा मैच होगा। पंजाब ने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया। वहीं, लखनऊ को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद दूसरे मैच में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद खिलाफ जीत दर्ज की।

मैच डिटेल्स,13वां मैच LSG vs PBKS तारीख: 1 अप्रैल स्टेडियम: अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम, लखनऊ टॉस: 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

हाई-वोल्टेज टक्कर की तैयारी

दिल्ली और पंजाब के बीच होने वाले इस मुकाबले में सबकी नजरें आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत और दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर पर टिकी होंगी। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर जबरदस्त फॉर्म में हैं और दिल्ली के गेंदबाजों के सामने उन्हें रोकना एक बड़ी चुनौती होगी। पंजाब की टीम अपने प्लेइंग-11 में बदलाव करने की संभावना कम ही दिखा रही है। ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के बल्लेबाजी क्रम में किसी तरह के बदलाव पर निगाहें रहेंगी। दूसरी तरफ शशांक सिंह ने पिछले सत्र की शानदार लय को बरकरार रखा है, जबकि प्रियांश आर्य ने आईपीएल डेब्यू में ही 23 गेंदों पर 47 रन बनाकर धमाकेदार शुरुआत की है। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और इम्पेक्ट प्लेयर विजयकुमार वैशाख ने पंजाब के लिए प्रभावी गेंदबाजी की है। इकाना स्टेडियम की पिच खासतौर पर स्पिनर्स और धीमी गति के गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। ऐसे में दोनों टीमों के स्पिनर्स इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं और मैच का नतीजा तय कर सकते हैं।

निकोलस पूरन लखनऊ के टॉप स्कोरर

निकोलस पूरन LSG के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अपने आखरी मैच में हैदराबाद के खिलाफ 26 बॉल पर 70 रन की पारी खेली थी। पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 30 बॉल पर 75 रन बनाए थे। जबकि रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 2 और हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लिए थे।

PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉप क्लास फॉर्म में

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात के खिलाफ मैच में 42 गेंदों पर 97 रन की पारी खेली। वहीं अर्शदीप सिंह 2 विकेट लेकर पंजाब के टॉप गेंदबाज हैं।

पिच रिपोर्ट

इकाना स्टेडियम की पिच बॉलिंग-फ्रेंडली है। यहां स्पिनर को ज्यादा मदद मिलती है। इस स्टेडियम में कुल 14 IPL मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 6 मैच जीते। 1 मैच रद्द भी हुआ। IPL 2024 में कोई भी टीम यहां 200 रन नहीं बना सकी थी, लेकिन इस बार पिच में बदलाव किए जा सकते हैं।

वेदर कंडीशन

लखनऊ में मंगलवार का मौसम साफ रहेगा। मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान करीब 27 से 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

प्लेइंग-12

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह/जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वाधेरा/अजमतुल्लाह ओमरजई, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख।

लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश सिंह, एम सिद्धार्थ।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!