PM Narendra Modi ने Operation Sindoor के बाद पहली बार Rajasthan के Bikaner में जनसभा की। उन्होंने आतंकियों को करारा जवाब देने वाली भारतीय सेना की बहादुरी की जमकर तारीफ की और कहा, “जो हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने आए थे, उन्हें हमने 22 मिनट में मिटा दिया।”
Modi ने कहा कि 22 अप्रैल को Jammu-Kashmir के Pahalgam में आतंकियों ने महिलाओं से उनका धर्म पूछा और फिर गोली चलाई। “उनकी गोली भले Pahalgam में चली हो, लेकिन वो हमारे 140 करोड़ देशवासियों के दिल को चीर गई,” पीएम ने भावुक होते हुए कहा।
उन्होंने आगे कहा कि Operation Sindoor में हमारी तीनों सेनाओं ने मिलकर Pakistan के अंदर 9 बड़े आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। और यह सब सिर्फ 22 मिनट में हुआ।
PM Modi ने दोहराया, “मैंने 2019 में कहा था – सौगंध है मुझे इस देश की मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। आज मैं कह सकता हूं कि हमने ये वादा निभाया है।”
उन्होंने बताया कि यह संयोग है कि Balakot Air Strike के बाद भी उनकी पहली रैली राजस्थान में हुई थी और अब Operation Sindoor के बाद भी वह Rajasthan की वीर भूमि पर आए हैं।
रैली में PM Modi ने देश के विकास की तस्वीर भी पेश की। उन्होंने बताया कि पिछले 11 सालों में देश के रोड, एयरपोर्ट और रेलवे पर 6 गुना ज्यादा खर्च किया गया है। “आज मैं करणी माता के आशीर्वाद से आप सबके बीच आया हूं, ताकि विकसीत भारत का संकल्प और मजबूत हो,” उन्होंने कहा।
भीड़ ने हर बात पर जोरदार तालियों से उनका साथ दिया। सोशल मीडिया पर भी PM Modi का भाषण वायरल हो गया।