21.1 C
Delhi
Wednesday, October 29, 2025

Kashmir की धरती पर मातम: बेटे के सामने आतंकी गोलियों का शिकार बना पिता, छुट्टी का सपना बना दर्दनाक विदाई

Kashmir की धरती पर मातम: बेटे के सामने आतंकी गोलियों का शिकार बना पिता, छुट्टी का सपना बना दर्दनाक विदाई

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Kashmir की वादियों में छुट्टियां मनाने पहुंचे Odisha के Balasore जिले के एक परिवार की खुशियां आतंक की गोली ने छीन लीं। मंगलवार को Bisaran में हुए आतंकी हमले में 41 वर्षीय Prashant Satpathy की उनके पत्नी और 9 साल के बेटे के सामने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Prashant, जो सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET), Balasore में अकाउंट्स असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे, महीनों से इस यात्रा के लिए पैसे बचा रहे थे। यह यात्रा उनके परिवार के लिए एलटीसी योजना के तहत एक सपना थी, जो कश्मीर की खूबसूरत वादियों में एक खौफनाक हकीकत में बदल गई।

Prashant की पत्नी Priya Darshani ने बताया कि जब वे रोपवे से उतर रहे थे, तभी अचानक गोलियों की बौछार शुरू हो गई और आतंकियों ने उनके पति को सिर में गोली मार दी। यह सब उनके बेटे के सामने हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के लगभग एक घंटे बाद सुरक्षा बल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

गांव ईशानी में जैसे ही यह दुखद समाचार पहुंचा, मातम पसर गया। Prashant की मां सदमे में हैं और बोलने की हालत में नहीं हैं। उनके भाई Sushant Satpathy ने बताया कि Prashant इस यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित थे।

शव बुधवार रात भुवनेश्वर लाया गया, और गुरुवार को अंतिम संस्कार होगा। Chief Minister Mohan Charan माझी के निर्देश पर दिल्ली स्थित ओडिशा रेजिडेंट कमिश्नर पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।

Bhubaneswar की सांसद अपराजिता सारंगी ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। वहीं congress और हिंदू जागरण मंच ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Kashmir की वादियों में छुट्टी का सपना आतंक की आग में जल गया और एक मासूम बच्चा अब अपने पिता की तस्वीर को ही सहारा बना कर बड़ा होगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!