24.1 C
Delhi
Tuesday, October 28, 2025

Iran पर Netanyahu का परमाणु वार! बोले- ये तो बस शुरुआत है, अब Iran की जड़ें हिलाकर रख देंगे

Iran पर Netanyahu का परमाणु वार! बोले- ये तो बस शुरुआत है, अब Iran की जड़ें हिलाकर रख देंगे

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

मिडिल ईस्ट में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। Israel और Iran के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच Israel के Prime Minister Benjamin Netanyahu ने Iran को खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि “Operation Rising” की शुरुआत हो चुकी है और अब यह लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी जब तक Iran को पूरी तरह शांत नहीं किया जाता।

Netanyahu ने साफ कहा, “ये तो सिर्फ शुरुआत है। Iran को छोड़ा नहीं जाएगा। हमारा मकसद है Iran के उस खतरे को खत्म करना जो Israel के अस्तित्व पर लटका है।” उनका कहना है कि ईरान की सरकार कई सालों से खुलेआम Israel को मिटाने की धमकी देती रही है।

सबसे बड़ी चिंता यह है कि Netanyahu के मुताबिक Iran अब परमाणु बम बनाने के बेहद करीब पहुंच चुका है। उन्होंने दावा किया कि Iran के पास इतने Uranium का भंडार है कि वह 9 परमाणु बम बना सकता है। उन्होंने कहा, “अगर हमने अभी कदम नहीं उठाया, तो यह Israel ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए तबाही बन जाएगा।”

Netanyahu ने लोगों को नाजी होलोकॉस्ट की याद दिलाते हुए कहा, “80 साल पहले यहूदी लोग नरसंहार का शिकार हुए थे। अब हम दोबारा ऐसा नहीं होने देंगे। हम Iran को परमाणु हथियार बनाने की इजाजत नहीं देंगे।”

उन्होंने Israeli Citizens से अपील की कि वे घबराएं नहीं, सेना के निर्देशों का पालन करें और एकजुट रहें। साथ ही चेतावनी दी कि यह युद्ध कुछ घंटों या दिनों का नहीं, लंबा चल सकता है।

अब सवाल ये है – क्या ईरान जवाब देगा? और अगर देगा, तो जंग कितनी आगे बढ़ेगी? मिडिल ईस्ट एक बार फिर बारूद के ढेर पर बैठा है… और चिंगारी लग चुकी है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!