24.1 C
Delhi
Tuesday, October 28, 2025

Nimrat Kaur कौर का बड़ा खुलासा: मॉडलिंग से एक्टिंग तक का सफर, बिना ऑडिशन मिला था ‘Lunch Box’

Nimrat Kaur कौर का बड़ा खुलासा: मॉडलिंग से एक्टिंग तक का सफर, बिना ऑडिशन मिला था 'Lunch Box'

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

बॉलीवुड एक्ट्रेस Nimrat Kaur ने मुंबई के ‘Actor Prepares’ स्कूल में छात्रों के सामने अपने संघर्ष और कामयाबी की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने मॉडलिंग से शुरुआत की और फिर थिएटर में कदम रखकर एक्टिंग की असली समझ पाई।

Nimrat ने कहा, “मैं मुंबई सिर्फ पैसे कमाने और कैमरे के सामने आने के लिए आई थी। शुरू में म्यूजिक वीडियो और ऐड किए, लेकिन जल्दी ही समझ आया कि एक्टिंग सिर्फ डायलॉग बोलना नहीं, किरदार को महसूस करना है।”

थिएटर से उनका रिश्ता तब शुरू हुआ जब उन्होंने मुंबई में नाटक देखना शुरू किया। इसके बाद ‘थेस्पो’ नाम के थिएटर फेस्टिवल से उन्हें पहला ब्रेक मिला। वहां उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला।

‘The Lunchbox’ उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बना। उन्होंने कहा, “मैं थिएटर कर रही थी, तब कास्टिंग डायरेक्टर सेहर लतीफ ने मेरी परफॉर्मेंस डायरेक्टर रितेश बत्रा को दिखाई। और मुझे बिना ऑडिशन फिल्म मिल गई।”

फिलहाल Nimrat ‘Kull’ नाम की वेब सीरीज में रानी इंद्राणी का किरदार निभा रही हैं। इस रोल में उन्हें इमोशनल सीन करने पड़े, जिसमें उन्होंने एक राजस्थानी लोरी भी गाई। यह लोरी उन्होंने अपने भाई के लिए गाई थी।

उन्होंने बताया कि उनकी मां ने शो देखने के बाद कहा, “मुझे यकीन नहीं हुआ कि ये मेरी बेटी कर सकती है।” यह उनके लिए सबसे बड़ा कॉम्प्लिमेंट था।

Nimrat Kaur ने कहा, “मैं थिएटर से बहुत कुछ सीखा। आज जो भी हूं, वो उस मंच की देन है।” उनका यह प्रेरणादायक सफर हर नए कलाकार के लिए एक मिसाल है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!