30.1 C
Delhi
Friday, August 1, 2025

राष्ट्रगान के बीच ‘हाय-हेलो और नमस्ते’ कर घिरे Nitish Kumar, Rabri-Tejashwi समेत पूरा विपक्ष प्रोटेस्ट पर उतरा 

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद नीतीश को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार से सदन में माफी मांगने को कहा. विधान परिषद में भारी हंगामे का दौर देखने को मिला और इसके बाद विधान परिषद की कार्रवाई स्थगित कर दी गई.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस दौरान बिहार विधानसभा में राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर विपक्ष ने CM नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ऐसे में नीतीश के राष्ट्रगान के समय मुस्कुराने और गंभीर नहीं होने को लेकर RJD के नेताओं ने सदन में जमकर हंगामा किया।

इसे लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार इस्तीफा देकर अपने बेटे निशांत कुमार को गद्दी सौंप दें। वहीं रोहिणी आचार्य ने कहा कि नीतीश कुमार जी की दिमागी सेहत गड़बड़ हो गई है। आपको बता दें कि जन गन मन के बीच ‘हाय-हेलो और नमस्ते’ कर घिरे नीतीश कुमार, राबड़ी-तेजस्वी समेत विपक्ष ने प्रोटेस्ट किया। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल होने के बाद नीतीश को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा।

 

 

विपक्ष ने नीतीश के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की

बिहार विधानसभा में राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर विपक्ष ने सीएम नीतीश के खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग की है। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पर भी केस दर्ज करने की मांग की। सीएम का बचाव करते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि देश की जनता जानती है कि वे राष्ट्रगान का कितना सम्मान करते हैं।

विपक्ष के सदस्यों के इसी प्रदर्शन के बीच नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रेस से बात की और कहा कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है उन्हें देश की 140 करोड़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है हमें उनके स्वास्थ्य की चिंता है, मगर राष्ट्रगान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

वहीं लालू यादव के बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की दिमागी सेहत के साथ कुछ तो जरूर गड़बड़ है ..! उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान की मर्यादा के विपरीत आचरण किया। सदन में सत्र के दौरान निरंतर किए जाने वाले तरह-तरह के हास्यास्पद इशारे, दर्जनों दफा सार्वजनिक मंचों पर सरकारी कार्यक्रमों में अजीबोगरीब हरकतें की, अनेकों अमर्यादित, अभद्र और अश्लील बयान सुनने को मिले हैं।

आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने  एक अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान से पहले मंच छोड़ दिया, जिससे आयोजक हैरान रह गए। कुछ मिनट बाद अधिकारी उन्हें वापस लाए और फिर कार्यक्रम आगे बढ़ा। इसे लेकर बिहार विधानसभा में शुक्रवार (21 March) को राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विधानसभा परिसर के साथ ही सदन के अंदर भी इसे लेकर प्रदर्शन हुआ और इस दौरान विपक्ष ने सरकार विरोधी नारे लगाए।

 

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!