24.1 C
Delhi
Tuesday, October 28, 2025

अब तू नहीं है ना… Delhi Capitals के नए कप्तान Axar Patel ने ऐसा क्या कहा? Rishabh Pant बोले- सब समझ आ रहा

Rishabh Pant with Axar Patel: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच से पहले अक्षर पटेल और ऋषभ पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

DC vs LSG, IPL 2025: IPL के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। इस सीजन के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम आमने-सामने होंगी। इस बार इन दोनों टीमों के कप्तान नए होने वाले हैं। यानी दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल (Axar Patel) संभालते दिखेंगे तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) करेंगे।

मुकाबले से पहले दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर मिले। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ खूब हंसी-मजाक किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

अक्षर पटेल और ऋषभ पंत का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षर पटेल पहले ऋषभ पंत के बारे में उनके टीम मेट्स से पूछते हैं कि कहां है वो? जिसके बाद अक्षर और पंत की मुलाकात होती है। दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं। जिसके बाद ऋषभ पंत अक्षर पटेल की टांग खिंचते हुए सवाल करते हैं कि तुझे बैटिंग मिल रही है?

इस सवाल पर अक्षर पटेल ने हाजिर जवाब तरीके से कहा कि, “अब तू नहीं है ना तो मिलेगी। तेरे चक्कर में मुझे बैटिंग नहीं मिलती थी। मेरी फाइट तुझसे ही थी।” इसके बाद अक्षर गुजराती भाषा में बोलकर किसी को बुलाते हैं तो पास में खड़े लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत कहते हैं कि, “सारी गुजराती यहीं बोल डालो जिसके जवाब में पटेल कहते हैं कि इतनी गुजराती तो तुम्हें आती है। तू भी तो आधा गुजराती है।” पंत हंसते हुए कहते हैं- “सब समझ आ रहा है।”

पंत करेंगे लखनऊ की कप्तानी?

आपको बता दें कि ऋषभ पंत लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे थे पर आईपीएल 2025 से पहले जब दिल्ली ने पंत को रिलीज किया तो नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनपर 27 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम का कप्तान चुना। पंत के दिल्ली से जाने के बाद फैंस के मन में ये सवाल था कि DELHI CAPITALS का अगला कप्तान कौन होगा? ऐसा माना जा रहा था कि केएल राहुल जिन्हें दिल्ली ने 14 करोड़ में अपने साथ शामिल किया था, वे टीम के अगले कप्तान होंगे। पर केएल राहुल ने कप्तानी से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद से दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाया।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!