22 अप्रैल को Jammu-Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। मारे गए लोगों में कई पर्यटक भी शामिल थे। यह हमला 2019 के Pulwama हमले के बाद सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है।
अब पुलिस ने इस हमले में शामिल तीन आतंकियों की पहचान कर ली है। उनके नाम हैं – Adil Hussian ठोकर (अनंतनाग का रहने वाला), हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली भाई उर्फ तल्हा भाई।Pahalgam में पुलिस ने इनकी जानकारी देने पर ₹20 लाख का इनाम भी रखा है।
हमले के अगले दिन NIA यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि इस हमले को पांच आतंकियों ने अंजाम दिया था – जिनमें तीन पाकिस्तानी और दो भारत के जम्मू-कश्मीर से हैं।
PM Narendra Modi ने भी इस हमले पर सख्त बयान दिया है। उन्होंने Bihar के मधुबनी में कहा, “India हर आतंकी को ढूंढेगा, पहचानेगा और सजा देगा।”
इस बीच Pahalgam में, गृह मंत्रालय में एक हाई लेवल मीटिंग हुई। इसमें गृह सचिव, खुफिया विभाग और रॉ के चीफ मौजूद थे। देश की एजेंसियां अब इन आतंकियों को पकड़ने के लिए हर दिशा में काम कर रही हैं।