Pahalgam आतंकी हमले के बाद India ने Pakistan पर सीधा डिजिटल वार किया है। India ने Pakistan के Defence Minister Khawaja Asif का X (पहले Twitter) अकाउंट देश में ब्लॉक कर दिया है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर भी ताला जड़ दिया गया है। ये चैनल India और उसकी सेना के खिलाफ अफवाहें और भड़काऊ कंटेंट फैला रहे थे। इन चैनलों के करोड़ों फॉलोअर्स थे।
इस कदम की वजह बना Khawaja Asif का एक कबूलनामा, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला। एक इंटरव्यू में आसिफ ने साफ-साफ कहा, “हमने America और पश्चिमी देशों के लिए तीन दशकों तक ये गंदा काम किया, आतंकियों को पाला, ट्रेनिंग दी, फंडिंग की। ये हमारी भूल थी और हमें इसकी सज़ा मिली।”
India ने इस कबूलनामे को गंभीरता से लिया और कड़े कदम उठाए। Attari boarder का चेकपोस्ट बंद कर दिया गया, Pakistanis की SAARC वीजा छूट योजना रद्द कर दी गई और उन्हें 40 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया गया।
इतना ही नहीं, India ने 1960 की Indus Water Treaty भी रोक दी है। अब Pakistan को एक-एक बूंद पानी के लिए सोचना पड़ेगा। PM Narendra Modi ने साफ कहा कि आतंकियों और उनके मददगारों को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। अब 140 करोड़ भारतीयों की ताकत आतंक की जड़ें हिला देगी।
India ने दिखा दिया कि अब न चेतावनी दी जाएगी, न सहन किया जाएगा—सीधा जवाब मिलेगा, वो भी हर मोर्चे पर।
