Jammu-Kashmir के Pahalgam में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा फैसला लिया है। अब India में रह रहे सभी पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं। गृह मंत्रालय ने राज्यों को आदेश दिया है कि 1 मई तक सभी पाक नागरिकों को India से बाहर भेजा जाए।
Home Minister Amit Shah ने इस पर खुद राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और कहा कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग करके यह बड़ा फैसला लिया है।
सरकार अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। हमले के बाद India ने Pakistan के साथ सिंधु जल समझौता भी रोक दिया है, जो साल 1960 से चल रहा था। ये वही समझौता है जिससे Pakistan की करोड़ों जनता को पानी मिलता है। India ने अब साफ कह दिया है कि Pakistan को कोई रियायत नहीं मिलेगी।
इतना ही नहीं, अटारी बॉर्डर भी बंद करने का आदेश जारी हो चुका है। जो पाकिस्तानी भारत में हैं, उन्हें 1 मई तक उसी रास्ते से वापस लौटना होगा। Pakistan के हाई कमीशन में काम कर रहे डिफेंस सलाहकारों को भी एक हफ्ते में देश छोड़ने का आदेश मिला है।
दोनों देशों के हाई कमीशन में कर्मचारियों की संख्या भी 50 से घटाकर 30 कर दी गई है। यानी अब India ने हर मोर्चे पर Pakistan को कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें, 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए और 17 घायल हुए थे। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा है और अब सरकार ने जवाब देने की ठान ली है।
